शिवपुरी शहर के वार्ड नंबर-6 के न्यू ब्लॉक क्षेत्र में रविवार सुबह एक जर्जर मकान के छज्जे का एक हिस्सा गिर गया। जिसमें पड़ोसी की बिजली लाइन समेत दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि, गनीमत रही कि घटना के वक्त कोई भी राहगीर मलबे की चपेट में नहीं आया।
.
गुना में रहता है परिवार
शहर के वार्ड नंबर 6 के रहने वाले विजय कुमार गर्ग ने बताया कि कई साल पहले पड़ोस में एक परिवार रहता था, लेकिन अब वह परिवार गुना शिफ्ट हो चुका हैं। तभी से यह मकान खाली पड़ा हुआ हैं। सालों पुराना यह मकान जर्जर हो चुका है। इसके ढहने का डर सताता रहता था। इस मकान की मालकिन गुना की नगर पालिका में पदस्थ हैं।
मकान के छज्जे का एक हिस्सा गिरा।
पड़ोसी कई बार मेंटेनेंस के लिए कह चुके है
विजय ने बताया कि वह मकान के मालकिन से कई बार मकान के मेंटेनेंस या इसके ऊपरी हिस्से को तुड़वाने की बात कह चुके है, लेकिन उन्होंने सुनवाई नहीं की। इसी के चलते रविवार की सुबह जर्जर मकान के ऊपरी हिस्से में बने छज्जे का कुछ हिस्सा टूट कर जमीन पर गिर गया। मलबे की चपेट में उनकी दो बाइक आने से क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही उनकी बिजली की लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। घटना सुबह के वक्त हुई जिससे आमजन इसकी चपेट में नहीं आया।
#जरजर #मकन #क #छजज #गर #गन #म #रहत #ह #परवर #पडस #क #द #बइक #और #बजल #लइन #कषतगरसत #Shivpuri #News
#जरजर #मकन #क #छजज #गर #गन #म #रहत #ह #परवर #पडस #क #द #बइक #और #बजल #लइन #कषतगरसत #Shivpuri #News
Source link