कैंसर के मरीज़ों की देखभाल के स्तर को सुधारने के उद्देश्य से इंदौर कैंसर फाउंडेशन “सपोरंटिव केयर पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 14 और 15 दिसंबर को आयोजित किया गया। राज्य शासन ने इस सम्मेलन में चिकित्सा महाविद्यालय. सभी जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों और ड
.
संगोष्ठी में उपस्थित विशेषज्ञ
14 दिसंबर को राऊ स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी में आयुर्वेद के माध्यम से कैंसर देखभाल पर एक विशेष सत्र आयोजित किया। फ़ाउंडेशन पिछले तीन वर्षों से बेंगलुरु विश्वविद्यालय के साथ मिलकर आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के जरिए लक्षण प्रबंधन पर काम कर रहा है। इस संगोष्ठी में इटली के बहुराष्ट्रीय सपोर्टिव केयर प्रबंधन समिति के मेम्बर, पॉलेो हॉली और अमेरिका के डॉ. डोनाल्ड पैंटऑफ़ भी भाग लिया। मुंबई के जाने-माने चिकित्सा एवं बेंगलुरु के आयुर्वेदिक पद्धति के राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ इसमें शामिल हुए। ऑनलाइन प्रतिभागियों के लिए यह सम्मेलन पूरी तरह से निःशुल्क रहे।
संगोष्ठी में उपस्थित डॉक्टर
राऊ स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ हेड एंड नेक ऑन्कोलॉजी में लक्षण प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं, जैसे उपचार के पहले ही इंटीग्रेशन ऑफ़ सपोर्टिव केयर पर विशेष सत्र आयोजित किए। इसके साथ ही लेज़र आधारित फोटो-बायो मॉड्यूलेशन थेरेपी की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी l
संगोष्ठी में डॉक्टरों ने खूब रुचि दिखाई
#इदर #कसर #फउडशन #क #सगषठ #मरज #क #दखभल #क #सतर #क #सधरन #क #लए #वशषजञ #न #दय #मरगदरशन #Indore #News
#इदर #कसर #फउडशन #क #सगषठ #मरज #क #दखभल #क #सतर #क #सधरन #क #लए #वशषजञ #न #दय #मरगदरशन #Indore #News
Source link