0

जो काम संगठन देगा, उसे पूरा करना होगा: भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य ने नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों से कहा – alirajpur News

भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं ने तपोनिष्ठ भाव से काम किया, तब जाकर पार्टी का संगठन खड़ा हुआ है। ऐसे में जिन्हें भी जिम्मेदारी मिली है, वे सब इस बात को गांठ बांधकर काम करें कि हम पार्टी के प्रति समर्पण में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतेंगे

.

यह बात भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य किशोर शाह ने जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों के सम्मान कार्यक्रम कही। भाजपा जिलाध्यक्ष मकू परवाल ने कहा कि सभी मंडल अध्यक्ष मंडल के सारे कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी की रीति और नीति को जन-जन तक ले जाने का काम करेंगे। वर्तमान में 6 जनपद के साथ जिला पंचायत एवं आलीराजपुर विधानसभा और लोकसभा में हमारे प्रतिनिधि चुनकर आए हैं। ऐसे में प्रदेश और केंद्र की नीतियों को नीचे तक ले जाने का काम करना है। इस दौरान सह निर्वाचन अधिकारी संतोष थेपड़िया, विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान, जिला महामंत्री मांगीलाल चौहान सहित समस्त नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष एवं मंडल के प्रतिनिधि थे।

#ज #कम #सगठन #दग #उस #पर #करन #हग #भजप #परदश #करय #समत #सदसय #न #नवनयकत #मडल #अधयकष #स #कह #alirajpur #News
#ज #कम #सगठन #दग #उस #पर #करन #हग #भजप #परदश #करय #समत #सदसय #न #नवनयकत #मडल #अधयकष #स #कह #alirajpur #News

Source link