उमरिया की रीतू कुमारी ने अपने प्रेमी शिवम कुमार से शादी के लिए घर छोड़ बिहार का रुख किया। दोनों का प्रेम सूरत की एक फैक्ट्री में काम के दौरान परवान चढ़ा। शिवम के घर पहुंचकर उन्होंने शादी की मांग की, और परिवार की सहमति से मंदिर में विवाह संपन्न हुआ।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sun, 15 Dec 2024 11:05:33 PM (IST)
Updated Date: Sun, 15 Dec 2024 11:05:33 PM (IST)
HighLights
- शादी की बात पर लड़की ने छोड़ा घर पहुंची प्रेमी के पास
- ट्रेन से बिहार लड़के के घर पहुंच गई
- प्रेमी के परिवार की सहमति से शादी
नईदुनिया प्रतिनिधि, उमरिया: बिटिया बड़ी हो गई थी। स्वजन ने समय पर हाथ पीले करने की सोची तो बिटिया रानी बिफर गई और घर छोड़ सैकड़ों किलोमीटर दूर पहुंच गई अपने प्रेमी के घर। प्रेमी बिहार के जमुई जिले के मलयपुर लोहार टोला का रहने वाला है। यहां पहुंचकर उसकी प्रेमिका ने कहा कि जल्दी करो नहीं तो मेरे हाथ पीले हो जाएंगे और तुम मुंह देखते रह जाओगे। जल्दी से मेरी मांग में सिंदूर लगा दो। यह सुन प्रेमी के घरवाले अचंभित रह गए।
धागा फैक्ट्री में हुई थी दोनों की मुलाकात
दरअसल, बिहार के मलयपुर थाना क्षेत्र के लोहार टोला निवासी सेठ विश्कर्मा का छोटे पुत्र शिवम कुमार तीन वर्ष पहले मजदूरी करने सूरत गया था। वहां धागा बनाने की कंपनी में काम करने के दौरान मध्यप्रदेश के उमरिया की रहने वाली रामाकिशोर प्रसाद की बड़ी बेटी रीतू कुमारी से मुलाकात हुई।
काम के दौरान दोनों का प्यार चढ़ा परवान
दोनों एक ही कंपनी में एक ही मशीन पर साथ काम करते थे। दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं और वे एक-दूसरे से प्यार करने लगे। साथ-साथ जीने मरने का इरादा बना लिया। गत छठ पूजा में प्रेमी अपने घर मलयपुर चला आया। इसके बाद वह सूरत नहीं गया। उधर, प्रेमिका भी अपने घर चली गई।
शादी की बात छिड़ने पर घर से निकली
लड़की के घर में चार बेटी और एक बेटा में बड़ी होने से उसकी शादी की चर्चा शुरू हो गई। शादी की बात सुन लड़की काम पर जाने की बात कहकर सूरत चली गई। जहां कंपनी में अपने प्रेमी को नहीं देख वह अहमदाबाद स्टेशन से बीते 12 दिसंबर को ट्रेन पकड़कर शनिवार की रात को बिहार के जमुई स्टेशन पहुंच गई।
रात भर स्टेशन में बिताया, सुबह हुआ ब्याह
इसके बाद प्रेमी से कोई संपर्क नहीं होने पर रात भर ठंड में ठिठुर कर स्टेशन पर ही सुबह होने का इंतजार किया।रविवार की सुबह आसपास के लोगों से पूछकर प्रेमी के घर पहुंच गई। प्रेमी और प्रेमिका दोनों बालिग हैं। दोनों की रजामंदी पर घरवालों ने पत्नेश्वरनाथ मंदिर में उनकी शादी करा दी। वहीं, इलाके में मध्यप्रदेश की प्रेमिका और बिहार के प्रेमी की शादी की चर्चा जोर-शोर से हो रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fumaria-girl-left-home-after-talking-about-marriage-and-went-umaria-to-bihar-her-lover-home-8372619
#जलद #मग #भर #नह #त #मर #हथ #पल #ह #जएग.. #घर #म #शद #क #चरच #चल #त #लडक #पहच #परम #क #दवर