हम यहां इन कंपनियों के लॉन्ग वैलिडिटी प्लान की तुलना कर रहे हैं, जो यूजर्स को कई महीनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली डेटा और SMS बेनिफिट्स देते हैं। हमनें यहां चारों ऑपरेटर्स के एक-एक प्लान को लिया है, जिनमें से Airtel, Jio और BSNL के प्लान की कीमत 666 रुपये है, जबकि Airtel के पास इस कीमत के आसपास 649 रुपये का प्लान है।
Airtel vs Jio vs Vi vs BSNL: Cheap long validity plans
Airtel Rs 649 recharge pack
Airtel के 649 रुपये के रीचार्ज पैक में 56 दिनों की वैधता मिलती है, जिस दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा, डेली 100 SMS का बेनिफिट भी इस प्लान में है। यूजर्स को इसमें डेली 2GB डेली डेटा मिलता है, जो कुल वैधता के हिसाब से 112GB होता है। डेली कोटा के खत्म होने के बाद स्पीड 64 kbps हो जाती है।
एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों के लिए Airtel Xstream Play Premium का एक्सेस मिलेगा, जिसमें 22 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म का कंटेंट मिलता है, जिनमें से कुछ मुख्य नाम Sony LIV, Lionsgate Play, Aha, Chaupal, Hoichoi, SunNxt है।
Jio Rs 666 recharge pack
Jio के 666 रुपये के प्लान में 70 दिनों की वैधता मिलती है। इस रीचार्ज पैक में 1.5GB डेली डेटा, यानी कुल 105GB डेटा मिलता है। इसमें भी यूजर्स को 100 SMS डेली मिलते हैं। प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। डेली डेटा कोटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 kbps हो जाती है।
इस प्लान में JioTV, Jio Cloud और JioCinema का फ्री एक्सेस मिलता है, लेकिन ध्यान रखें कि JioCinema का प्रीमियम प्लान इसमें शामिल नहीं है।
Vi Rs 666 recharge pack
Vi ने भी अपने पोर्टफोलियो में 666 रुपये का प्लान रखा है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन का फायदा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 64 दिन है, जिस दौरान यूजर्स को 1.5GB डेली डेटा मिलता है, यानी कुल वैधता के दौरान 96GB डेटा। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 kbps हो जाती है।
Vi अपने यूजर्स को Binge All Night और Weekend data rollover बेनिफिट देता है। पहले वाले में आधी रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री इंटरनेट मिलता है, जिसका मतलब है कि इस्तेमाल किया गया डेटा यूजर के डेली कोटा से नहीं कटेगा। दूसरे वाले में वीकेंड में बचा हुआ डेटा आगे के दिनों में जुड़ जाता है। कंपनी 2GB डेटा बैकअप भी देती है, जिसे यूजर इमरजेंसी में ViApp के जरिए क्लेम कर सकता है।
BSNL Rs 666 recharge pack
BSNL के 666 रुपये के प्लान में भी अनलमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन का बेनिफिट मिलता है। इस प्लान में 2GB डेली डेटा मिलता है और कोटा खत्म होन के बाद स्पीड घटकर 40 kbps हो जाती है। इस प्लान की सबसे बड़ी यूएसपी इसकी वैलिडिटी है। प्लान के बेनिफिट्स पूरे 105 दिनों के लिए है। इस प्लान में PRBT+ (फ्री कॉलर ट्यून), Astrotell+ और Gameon सर्विसेज फ्री मिलती है।
Source link
#Airtel #Jio #BSNL #स #कम #म #मलग #लनग #वलडट #डल #डट #SMS #और #कलग #बनफटस
2024-12-15 11:24:27
[source_url_encoded