0

मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, कल प्रस्तुत होगा 15 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट

मध्य प्रदेश विधानसभा के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों ने 888 तारांकित और 878 अतारांकित मिलाकर कुल 1,766 प्रश्न पूछे हैं। 178 ध्यानाकर्षण, एक स्थगन, 14 अशासकीय संकल्प, 47 शून्यकाल की सूचनाएं भी सचिवालय को प्राप्त हुई हैं।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 16 Dec 2024 07:33:45 AM (IST)

Updated Date: Mon, 16 Dec 2024 07:44:23 AM (IST)

भोपाल स्थित मध्य प्रदेश विधानसभा भवन। फाइल फोटो

HighLights

  1. नगर निगम और नगर पालिका अधिनियम में संशोधन का विधेयक आएगा।
  2. वहीं प्रदेश सरकार निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत करेगी।
  3. कांग्रेस शीतकालीन सत्र में कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल(Madhya Pradesh Assembly)। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से प्रारंभ होगा। इसमें सरकार जन विश्वास विधेयक प्रस्तुत करेगी, जिसके माध्यम से छोटे-छोटे मामलों को कोर्ट-कचहरी के स्थान पर अर्थदंड लगाने का अधिकार अधिकारियों को दिया जाएगा।

इसके साथ ही वर्ष 2024-25 के लिए 17 दिसंबर को 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रथम अनुपूरक बजट के साथ नगर निगम और नगर पालिका अधिनियम और निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे। सदन की बैठक सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी।

एमपी सरकार पेश करेगी विधेयक

इसके पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। कामकाज को सरल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2023 में जन विश्वास विधेयक प्रस्तुत किया था। इसी तरह मध्य प्रदेश सरकार भी विधेयक प्रस्तुत करने जा रही है।

इसमें नगरीय विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, ऊर्जा, श्रम, सहकारिता सहित अन्य विभागों के उन अधिनियमों में संशोधन किया जा रहा है, जिनमें दो-तीन माह की सजा या जुर्माने का प्रविधान है। ऐसे मामलों में समझौते का प्रविधान शामिल किया जा रहा है।

उधर, नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव तीन वर्ष की कार्यावधि पूरी होने के बाद प्रस्तुत करने और उसे पारित कराने के लिए तीन चौथाई पार्षदों का समर्थन आवश्यक संबंधी प्रविधान करने अधिनियम में संशोधन प्रस्तावित किया गया है। खबर अपडेट हो रही है…

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-winter-session-of-madhya-pradesh-assembly-begins-today-8372622
#मधय #परदश #वधनसभ #क #शतकलन #सतर #आज #स #कल #परसतत #हग #हजर #करड #क #अनपरक #बजट