2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म डिस्पैच को लेकर काफी चर्चा में हैं। इसी बीच एक्टर ने अपने निजी जीवन के बारे में कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं। उन्होंने बताया- मैंने शबाना रजा से इंटरफेथ मैरिज की थी। शादी को लेकर मेरे ऊपर किसी भी तरह का फैमिली प्रेशर नहीं था।
‘मैं और शबाना एक-दूसरे के धर्म की इज्जत करते हैं’
मनोज बाजपेयी ने अपनी शादी के बारे में बताते हुए कहा- मेरे पिता काफी ब्रॉड माइंडेड इंसान थे। इसलिए वह कभी भी मेरे रिश्ते के अगेंस्ट नहीं थे। मैं भी अपनी बेटी को यही समझाता हूं कि वो अपने धर्म को लेकर खुद फैसला ले। मैं और शबाना दोनों ही एक-दूसरे के धर्म की काफी इज्जत करते हैं। हम दोनों का धर्म अलग होने के कारण कभी भी हमारे घर में कोई इश्यू नहीं होता है। धर्म को लेकर सबका अपना स्पेस है।
पिता के अंतिम संस्कार में मुस्लिम लोग ज्यादा थे- मनोज
मनोज बाजपेयी ने बरखा दत्त से बातचीत के दौरान उनसे सवाल किया गया था कि एक मुस्लिम लड़की से शादी करने का एक्सपीरियंस कैसा था? जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई थी। मेरे पिता एक जेंटलमैन थे, वो काफी मिलनसार थे और उनके कई सारे दोस्त मुस्लिम थे। उनके अंतिम संस्कार में हिंदुओं से ज्यादा मुस्लिम लोग आए थे। मेरी परवरिश ऐसे ही हुई है।
मेरी बेटी ने पूछा मेरा धर्म क्या है- मनोज
एक्टर ने आगे कहा- मेरी बेटी के धर्म को लेकर भी अब घर पर बात होने लगी है कि वो किस धर्म को मानेगी। मेरी बेटी ने एक बार अपनी मां से पूछा- मेरा धर्म कौन-सा है? तो मैंने और उसकी मां ने कहा कि ये तुम्हारा फैसला है कि तुम्हें किस धर्म को मानना है।
मैं रोज पूजा करता हूं- मनोज
इस बातचीत के दौरान मनोज ने बताया कि वो हर रोज मंदिर में पूजा करते हैं। तो वहीं, उनकी वाइफ अपने धर्म को फॉलो करती हैं। वो घर में धर्म को लेकर कुछ डिस्कस नहीं करते हैं।
फिल्म डिस्पैच में मनोज बाजपेयी खोजी पत्रकार बने हैं
हाल ही में जी 5 पर रिलीज हुई फिल्म
बात करें मनोज बाजपेयी के अपकमिंग प्रोजेक्ट की तो वो इन दिनों फिल्म डिस्पैच को लेकर काफी चर्चा में हैं। ये फिल्म 13 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में मनोज के अलावा शहाना गोस्वामी, रितुपर्णा सेन मुख्य भूमिका में हैं। सोशल मीडिया पर इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है।
Source link
#मनज #बजपय #न #क #थ #इटरफथ #मरज #बल #घरवल #इसक #खलफ #नह #थ #घर #म #धरम #क #लकर #कई #इशय #नह #ह
2024-12-16 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fmanoj-bajpayee-did-interfaith-marriage-with-shabana-134126241.html