हिरन टोला के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
सिवनी के किंदरई थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरन टोला गांव के पास रविवार रात के समय एक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नरेन्द्र मसराम (उम्र 37 वर्ष), निवासी ककर
.
जानकारी के अनुसार, नरेन्द्र अपनी बाइक से अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह हिरन टोला गांव के पास पहुंचा, अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे की सूचना वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत किंदरई पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी। पुलिस और 108 एंबुलेंस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, घंसौर पहुंचाया।
किंदरई थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला, मर्ग कायम
पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। किंदरई थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा किस वाहन से हुआ और घटना के समय क्या परिस्थितियां थी।
#सवन #म #अजञत #वहन #क #टककर #स #यवक #क #मत #हरन #टल #गरम #क #पस #हआ #हदस #जच #म #जट #कदरई #पलस #Seoni #News
#सवन #म #अजञत #वहन #क #टककर #स #यवक #क #मत #हरन #टल #गरम #क #पस #हआ #हदस #जच #म #जट #कदरई #पलस #Seoni #News
Source link