कुछ दिन पहले बुरहानपुर नगर निगम ने सर्वे कर अतिक्रमण चिन्हित किए थे।
सिंधी बस्ती में पांडारोल नाले पर बने अतिक्रमण को हटाने के लिए आज सोमवार को 41 लोगों के खिलाफ नगर निगम नोटिस जारी करेगा। निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 5 दिसंबर को पब्लिक लैंड प्रोटेक्शन सेल की बैठक में जिला तहसीलदार की जांच टीम ने अतिक्रमण
.
इसके बाद जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने एक महीने की अवधि के अंदर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। निर्देश में नगर निगम आयुक्त, तहसीलदार समेत जिला पंचायत अधिकारी को संयुक्त रूप से रिपोर्ट पेश करने को भी कहा गया है।
नाले के दोनों तरफ किया कब्जा
इस साल 24 अगस्त को पारित पीआईएल के तहत राकेश सईवाल ने आवेदन किया था कि लालबाग रोड से एमपीईबी ऑफिस तक 4.38 हेक्टेयर सरकारी जमीन बने नाले के दोनों तरफ स्थानीय निवासियों, भू माफियाओं और अवैध कॉलोनाइजरों ने कब्जा कर पक्के अतिक्रमण बना लिए हैं। इसके चलते बारिश में नाले का बहाव नहीं हो पाता है।
#सध #बसत #म #नल #पर #बन #अवध #अतकरमण #तड #जएग #सथनय #नवस #अवध #कलनइजर #और #भ #मफयओ #समत #क #खलफ #नटस #जर #Burhanpur #News
#सध #बसत #म #नल #पर #बन #अवध #अतकरमण #तड #जएग #सथनय #नवस #अवध #कलनइजर #और #भ #मफयओ #समत #क #खलफ #नटस #जर #Burhanpur #News
Source link