जिले में कड़ाके की ठंड का असर बना हुआ हैं। हालांकि सोमवार को ठंड से थोड़ी राहत है। मौसम विभाग ने आज जिले में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। जिले में अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास बना हुआ है।
.
मौसम विभाग ने अगले 2 दिन ऐसा ही मौसम बना रहने के अनुमान लगाया है। इसके अलावा सोमवार को 37 जिलों में शीत लहर का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि उत्तर भारत से बर्फीली हवा आने से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
इस कारण कड़ाके की ठंड
पश्चिम-उत्तर भारत में 12.6 किमी की ऊंचाई पर 222 किमी प्रतिघंटा की गति से सब ट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं। इस वजह से बर्फीली हवाएं प्रदेश में आ रही है, जिससे तापमान लुढ़क गया है। सोमवार को भी हवा का असर बना रहेगा।
दूसरा पखवाड़ा भी कड़ाके की ठंड से कांपेगा
इस साल दिसंबर की सर्दी ने ट्रेंड बदल दिया है। पिछले 10 साल का रिकॉर्ड और ट्रेंड देखें तो दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठंड पड़ती रही है, लेकिन इस बार पहले ही पखवाड़े में तेज सर्दी का असर है।
#मदसर #म #नयनतम #तपमन #डगर #दरज #ठड #स #मल #हलक #रहत #द #दन #ऐस #ह #मसम #रहन #क #सभवन #Mandsaur #News
#मदसर #म #नयनतम #तपमन #डगर #दरज #ठड #स #मल #हलक #रहत #द #दन #ऐस #ह #मसम #रहन #क #सभवन #Mandsaur #News
Source link