मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) क्षितिज सिंघल ने भिंड का दौरा कर बिजली आपूर्ति में सुधार और प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान कई किसान बिजली कटौती की समस्या लेकर बिजली कार्यालय पहुंचे। उन
.
किसानों ने ज्ञापन में बताया कि दीनापुर गांव के पास तीन बिजली सप्लाई के पोल टूटे पड़े हैं। इससे दीनापुरा, जमपुरा और अतरसूमा गांवों के खेतों में खड़ी सैकड़ों बीघा फसलें पानी के अभाव में सूख रही है। गेहूं, सरसों, चना जैसी फसलें पिछले 15 दिनों से सिंचाई न होने के कारण खराब हो रही हैं। किसानों का कहना है कि यदि समय पर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो उनकी मेहनत पूरी तरह बर्बाद हो जाएगी।
किसानों का प्रदर्शन और ज्ञापन किसानों ने बिजली कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन भी किया। मांग की कि टूटे पोल को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए और बिजली सप्लाई सुचारु की जाए। ज्ञापन देने वालों में वीर सिंह, श्याम सिंह, रामवीर सिंह, राजकुमार, घनश्याम, और राजेश सहित कई किसान शामिल रहे।
प्रशासन का आश्वासन बैठक के दौरान एमडी क्षितिज सिंगल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली आपूर्ति में आ रही दिक्कतों को जल्द से जल्द दूर किया जाए। महाप्रबंधक पी.के. जैन ने भी किसानों को भरोसा दिलाया कि पोल को दुरुस्त कर जल्द बिजली सप्लाई बहाल की जाएगी।
#बजल #क #समसय #क #लकर #एमड #स #मलन #पहच #कसन #बल #पल #टटन #स #सकड #बघ #फसल #सखन #क #कगर #पर #मल #आशवसन #Bhind #News
#बजल #क #समसय #क #लकर #एमड #स #मलन #पहच #कसन #बल #पल #टटन #स #सकड #बघ #फसल #सखन #क #कगर #पर #मल #आशवसन #Bhind #News
Source link