0

अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 22 को: 500 से ज्यादा उम्मीदवार मंच से ढूंढेंगे जीवनसाथी, आमंत्रण पत्र का हुआ विमोचन – Bhopal News

आयोजक समिति ने आमंत्रण पत्र का विमोचन किया।

मध्य प्रदेश के कंडिका 14 सर्व समाज संघ द्वारा 22 दिसंबर(रविवार) को युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन कनक मैरिज गार्डन, करोंद भोपाल में किया जा रहा है। इस सम्मेलन में कंडिका 14 के अंतर्गत आने वाली समस्त उपजातियों के सामाजिक बंधु एक मंच पर उपस्थित होंग

.

सर्व समाज संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रताप चंद्र ने बताया कि यह सम्मेलन मध्य प्रदेश में अपनी तरह का पहला संयुक्त परिचय सम्मेलन होगा, जिसमें जाटव, अहिरवार, जांगड़ा, मोची, दोहरे, कुरील, रविदसीया, रामनामी, सतनामी, रेगड़, रोहिदास, रोहितास, रमदसिया, पासी, सखवार, सूर्यवंशी समेत कंडिका 14 के अंतर्गत आने वाली सभी उपजातियां शामिल होंगी।

आयोजन समिति के प्रमुख पदाधिकारियों में वरिष्ठ समाजसेवी बीडी कोटिया, विष्णु बड़ोनिया, शंकरलाल जाटव, जीएल बंडिया, माधोसिंह, राजेन्द्र सुमन, रामस्वरूप अहिरवार, राजेन्द्र कुमार, देवेन्द्र जाटव, और भागीरथ प्रसाद की उपस्थिति में सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक भी आयोजित की गई थी।

#अखल #भरतय #यवकयवत #परचय #सममलन #क #स #जयद #उममदवर #मच #स #ढढग #जवनसथ #आमतरण #पतर #क #हआ #वमचन #Bhopal #News
#अखल #भरतय #यवकयवत #परचय #सममलन #क #स #जयद #उममदवर #मच #स #ढढग #जवनसथ #आमतरण #पतर #क #हआ #वमचन #Bhopal #News

Source link