0

जॉर्जिया के रेस्तां में गैस रिसाव, 11 भारतीयों की मौत: कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से दम घुटा, एक ही रूम में सो रहे थे

त्बिलिसी2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जॉर्जिया के गुडौरी में स्की रिसॉर्ट की तस्वीर (फाइल) - Dainik Bhaskar

जॉर्जिया के गुडौरी में स्की रिसॉर्ट की तस्वीर (फाइल)

जॉर्जिया के गुडौरी में सोमवार को स्की रिसॉर्ट में 11 भारतीय समेत 12 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, ये सभी रिसॉर्ट के दूसरे फ्लोर की एक कमरे में सो रहे थे। तभी कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव से इनका दम घुट गया।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में उनके शरीर पर हिंसा या चोट के कोई निशान नहीं मिले। जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी में स्थित भारतीय दूतावास इस घटना पर दुख जताया है। दूतावास ने कहा, ‘हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि शवों को जल्द भारत भेजा जा सके।’

जॉर्जिया के गृह मंत्रालय ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है। CNN के मुताबिक, कर्मचारियों के बिस्तर के पास एक जनरेटर पाया गया था और शायद बिजली कट जाने के बाद इसे चालू किया गया था। इससे गैस रिलीज हुई।

गुडौरी में भारतीय रेस्तरां की तस्वीर। ये सोशल मीडिया पर वायरल है।

गुडौरी में भारतीय रेस्तरां की तस्वीर। ये सोशल मीडिया पर वायरल है।

मैप से समझिए जार्जिया कहां है…

खबर अपडेट हो रही है…

खबरें और भी हैं…

Source link
#जरजय #क #रसत #म #गस #रसव #भरतय #क #मत #करबन #मनऑकसइड #क #वजह #स #दम #घट #एक #ह #रम #म #स #रह #थ
https://www.bhaskar.com/international/news/12-indians-found-dead-at-restaurant-in-georgias-mountain-resort-of-gudauri-134132149.html