मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल सोमवार रात कॉम्बिंग गश्त पर निकले। इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड पर ड्राइवरों और क्लीनर से बात किए और बसों के दस्तावेज चेक किए। इसमें कमी पाए जाने पर उन्हें समझाइश दी।
.
सायरन बजाती एक के बाद एक गाड़ी जब रात 9 बजे देवी जी रोड स्थित बस स्टैंड परिसर में पहुंची तो अफरा तफरी मच गई। सर्द रात में बसों में सो रहे ड्राइवर-क्लीनर सकते में आ गए। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि हुआ क्या है?
पुलिस के वाहन रुकते ही बसों से ड्राइवर क्लीनर बाहर आए तो एसपी और पुलिस बल देख हड़बड़ा गए। एसपी ने एक के बाद एक सभी ड्राइवरों से उनके बस परिचालन के संबंध में जानकारी ली। मसलन- बस किस रूट पर चलती है? टाइमिंग क्या है? परमिट कहां से कहां तक का है? इतना ही नहीं कुछ बसों के दस्तावेज भी देखे। दस्तावेज में कमी पाए जाने पर ड्राइवरों और क्लीनरों को समझाइश दी। इस दौरान एडिशनल एसपी, सीएसपी राजीव पाठक, टीआई अनिमेष द्विवेदी के अलावा पुलिस बल मौजूद रहा।
#महर #म #कमबग #गशत #पर #नकल #एसप #बस #सटड #पर #डरइवर #और #कडकटर #स #पछतछ #क #दसतवज #भ #चक #कए #Maihar #News
#महर #म #कमबग #गशत #पर #नकल #एसप #बस #सटड #पर #डरइवर #और #कडकटर #स #पछतछ #क #दसतवज #भ #चक #कए #Maihar #News
Source link