0

रूस और यूक्रेन की भीषण जंग, जेलेंस्की ने वो किया जो पुतिन ने सोचा भी नहीं था – India TV Hindi

Russia Ukraine War- India TV Hindi

Image Source : AP
Russia Ukraine War

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब भयावह रूप लेती जा रही है। दोनों ही देश एक दूसरे पर भीषण हमले कर रहे हैं। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने वो कर दिया है जिसके बारे में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोचा भी नहीं होगा। यूक्रेन ने ड्रोन से रूस के चेचन्या क्षेत्र में नेशनल गार्ड के एक परिसर पर जोरदार हमला किया है। रूस की ओर से किए जा रहे बड़े पैमाने पर हवाई हमले के बाद कीव ने यह जवाबी हमला किया है। 

मार गिराए गए दो ड्रोन

सोशल मीडिया पर उपलब्ध वीडियो फुटेज में एक ड्रोन को विस्फोट से पहले चेचन्या की राजधानी ग्रोज्नी के आसमान में देखा गया। इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हमले का यह क्षेत्र यूक्रेन की सीमा से लगभग 800 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। चेचन्या के नेता रमजान कादिरोव ने पुष्टि की है कि ड्रोन ने अखमत ग्रोज्नी पुलिस बटालियन से संबंधित एक स्थान पर हमला किया था। उन्होंने कहा कि हवाई सुरक्षा बलों ने दो अन्य ड्रोन को मार गिराया है। 

यूक्रेन कर रहा ताबड़तोड़ हमले

इतना ही नहीं इससे पहले दक्षिणी रूस में यूक्रेन ने ड्रोन हमले किए थे। यूक्रेन की ओर से किए गए ड्रोन हमलों में नौ साल के एक बच्चे की मौत हो गई थी और एक प्रमुख ईंधन डिपो में आग लग गई थी। यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने कहा कहा था कि दक्षिणी रूस में यूक्रेनी ड्रोन ने रात में ओर्योल क्षेत्र में एक प्रमुख ईंधन डिपो को निशाना बनाया। जनरल स्टाफ और रूसी टेलीग्राम समाचार चैनलों द्वारा प्रकाशित तस्वीरों में ईंधन डिपो से धुएं के विशाल गुबार दिखाई दे रहे थे। 

Russia Ukraine War

Image Source : AP

Russia Ukraine War

रूस ने भी किए भीषण हमले

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, यूक्रेन के ये हमले रूस द्वारा अपने पड़ोसी देश पर 93 क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलें और लगभग 200 ड्रोन दागे जाने के बाद किए जा रहे हैं। जेलेंस्की ने कहा है कि रूस लाखों लोगों को आतंकित कर रहा है। वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूसी सेना ने यूक्रेन में महत्वपूर्ण ईंधन और ऊर्जा केंद्रों पर लंबी दूरी की सटीक मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश में चुनाव को लेकर आया बड़ा अपेडट, मोहम्मद यूनुस ने खुद दी जानकारी; जानें क्या कहा

बांग्लादेश के विजय दिवस पर शेख हसीना ने यूनुस को घेरा, खोल दी अंतरिम सरकार की पोल

Latest World News



Source link
#रस #और #यकरन #क #भषण #जग #जलसक #न #व #कय #ज #पतन #न #सच #भ #नह #थ #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/russia-ukraine-war-ukrainian-drone-hits-russia-chechnya-know-big-thing-2024-12-16-1098333