धरती से 400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में मौजूद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को एस्ट्रोनॉट्स का दूसरा घर भी कहा जाता है। अंतरिक्ष यात्रियों की एक टीम वहां हमेशा तैनात रहती है और स्पेस से जुड़े मिशनों और प्रयोगों को पूरा करती है। इस दौरान अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर होने वाली घटनाओं की जानकारी भी लेते रहते हैं।
इसी क्रम में नासा की दो अंतरिक्ष यात्रियों जैस्मीन मोघबेली और लोरल ओहारा ने 10 फरवरी को स्पेस स्टेशन में एक फुटबॉल उछालने का वीडियो शेयर किया। नासा ने यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा, सुपर बाउल संडे से पहले…।
छोटे से वीडियो में देखा जा सकता है कि मोघबेली कैमरे पर फुटबॉल फेंकती हैं, जबकि उनके साथ खड़ी ओहारा ने माइक पकड़ा है। हालांकि दोनों के लिए ऐसा करना काफी मुश्किलों भरा रहा। भारहीनता (weightlessness) की वजह से स्पेस में अंतरिक्ष यात्रियों को बहुत ज्यादा चुनौती का सामना करना पड़ता है। और एक ऐसी जगह जहां लैपटॉप, केबल समेत तमाम इक्विपमेंट हों, परेशानी बढ़ जाती है। वीडियो में मोघबेली को हंसते हुए देखा जा सकता है। फुटबॉल किसी चीज से टकराकर तैरती हुए लौटती है, तो वह खुद को कंट्रोल नहीं कर पातीं।
एक दिन में 16 बार धरती का चक्कर लगाता है ISS
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन लगभग 7.6 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पृथ्वी की परिक्रमा करता है। इस दौरान यह 24 घंटों में 16 बार पृथ्वी का चक्कर लगाता है। आईएसएस का कक्षीय पथ (orbital path) हमारी पृथ्वी की 90 फीसदी से ज्यादा आबादी कवर करता है।
Source link
#Super #Bowl #Space #धरत #स #400km #ऊपर #अतरकष #म #खल #गय #फटबल #दख #Video
2024-02-12 07:27:36
[source_url_encoded