0

रीवा में कड़ाके की ठंड का दौर जारी: लोग बोले- प्रशासन की व्यवस्थाएं पर्याप्त नहीं; ठंड से बचाव की हो व्यवस्था – Rewa News

मध्यप्रदेश में इस बार जनवरी से भी ठंडा दिसंबर है। भोपाल समेत कई शहरों में ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 8 दिन से शीतलहर चल रही है, जो 9वें दिन मंगलवार को भी चलेगी। मौसम विभाग ने भोपाल, जबलपुर समेत 20 जिलों में कोल्ड वेव यानी, शीतलहर चलने का अलर्ट

.

सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, मंगलवार के बाद शीतलहर का दौर खत्म होने का अनुमान है और कुछ दिन तक थोड़ी राहत मिल सकती है। मंगलवार को 20 जिलों में शीतलहर चलने का अनुमान है। इनमें से 6 जिले- शाजापुर, आगर-मालवा, सीहोर, रायसेन, मंडला और छतरपुर में पेड़-पौधों की पत्तियों पर बर्फ भी जम सकती है। सोमवार की सुबह रायसेन में पत्तियों पर ओस की बूंदें जम गईं।

ठंड ने देर से दी थी दस्तक ​​​​​​​ ​​​​​​​रीवा में इस बार ठंड ने देर से दस्तक दी है, लेकिन दिसंबर की शुरुआत होते ही इसका प्रकोप तेज हो गया है। पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है। रविवार रात शहर का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। दिन में तेज धूप और धीमी हवाओं से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन रात में ठंड काफी बढ़ गई।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और सर्द हवाओं के कारण ठंड बढ़ रही है। मौसम विशेषज्ञ संदीप शर्मा के अनुसार, दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ठंड और तेज हो सकती है। उन्होंने लोगों से ठंड से बचाव के लिए पूरी तैयारी करने की सलाह दी है। दैनिक भास्कर ने सोमवार देर रात लोगों के बीच जाकर ठंड और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तो लोगों ने व्यवस्थाएं बढ़ाने की मांग की।

अलाव की व्यवस्था बढ़ाने की मांग ठंड से बचने के लिए लोग हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं। नगर निगम ने शहर में कुछ जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। साईं मंदिर, कोठी कम्पाउंड मंदिर, बस स्टैंड, सिरमौर चौराहा और अस्पताल परिसर जैसी जगहों पर अलाव की कमी है। लोगों ने नगर निगम से अलाव की व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

पुराने बस स्टैंड में मौजूद छोटेलाल कुशवाहा, सर्वेश कुमार द्विवेदी और संजय कूली ने बताया कि हम लोग ट्रांसपोर्ट और कुली का काम करने वाले लोग हैं। लेट नाइट चलने वाली बसों के लिए यहां प्रतीक्षा करना पड़ता है। एक तरह से हम लोग नाइट ड्यूटी करते हैं।

कभी कभार लकड़ी की व्यवस्था प्रशासन करता है नहीं तो खुद से ही व्यवस्था बनानी पड़ती है। ठंड इतनी ज्यादा है कि रात में बिना अलाव के रात में गुजारा संभव नहीं है। इसलिए जरूरी है कि नियमित रूप से प्रशासन व्यवस्था बनाएं। गरीब लोगों में कंबल का वितरण भी करवाना चाहिए।

मौसम का हाल

अधिकतम तापमान: 24.2 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम तापमान: 4.2 डिग्री सेल्सियस

आर्द्रता: सुबह 100% और शाम को 42%

हवा की गति: 3 किमी प्रति घंटा

आज 17 दिसंबर का मौसम

आज सोमवार, 17 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

#रव #म #कडक #क #ठड #क #दर #जर #लग #बल #परशसन #क #वयवसथए #परयपत #नह #ठड #स #बचव #क #ह #वयवसथ #Rewa #News
#रव #म #कडक #क #ठड #क #दर #जर #लग #बल #परशसन #क #वयवसथए #परयपत #नह #ठड #स #बचव #क #ह #वयवसथ #Rewa #News

Source link