मध्य प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न जिलों के किसानों के साथ ही आम जनता के लिए मंगलवार का अहम दिन है। नदी जोड़ों परियोजना के तहत दोनों राज्यों से गुजरने वालीं पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदियों को जोड़ा जा रहा है। इससे सिंचाई के लिए तो पानी मिलेगा ही, पेयजल की समस्या भी खत्म होगी। एमओयू साइन करने का कार्यक्रम जयपुर में हुआ।
By Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 17 Dec 2024 10:19:42 AM (IST)
Updated Date: Tue, 17 Dec 2024 01:38:31 PM (IST)
HighLights
- पीएम मोदी की मौजूदगी में हुआ त्रि-स्तरीय अनुबंध
- दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्रीगण भी रहे मौजूद
- मध्य प्रदेश के प्रभावित जिलों में हुए किसान सम्मेलन
नईदुनिया, इंदौर। मध्यप्रदेश और राजस्थान को समृद्ध और किसानों को खुशहाल बनाने वाली पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के लिए त्रि-स्तरीय अनुबंध हो गया है। यह कार्यक्रम राजस्थान के जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हुआ।
एक तरफ जयपुर में मुख्य कार्यक्रम चल रहा था, जो दूसरी ओर मध्य प्रदेश के योजना से लाभान्वित होने वाले जिलों में किसान सम्मान किया गया। देवास जिले में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन टोंकखुर्द में मंडी मैदान में सुबह 10.30 बजे से आयोजित हुआ।
जल संसाधन विभाग की 3612.90 करोड़ रुपये की पार्वती, कालीसिंध, चंबल नदी जोड़ो परियोजना का भूमि पूजन मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। सीधा प्रसारण उज्जैन सहित प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर किया गया।
योजना के क्रियान्वयन से उज्जैन के 171 गांव के किसान लाभान्वित होंगे। इस जानकारी के साथ अन्य जानकारी साझा करने को सुबह 10 बजे इंदौर की चिमनगंज कृषि उपज मंडी प्रांगण में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन रखा गया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fdewas-parvati-kalisindh-chambal-link-river-project-pm-modi-will-do-virtual-bhoomi-pujan-of-the-irrigation-project-benefits-to-madhya-pradesh-and-rajasthan-farmers-8372773
#Modi #क #उपसथत #म #परवत #कलसध #चबल #जड #परयजन #क #MoU #हआ #सइन #एमपरजसथन #म #कसन #क #हग #लभ