नरसिंहपुर जिला मुख्यालय में कंदेली निवासी एक अभिभावक ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए 14 वर्षीय बेटी के अपहरण की घटना पर कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि सरखेडा, तहसील देवरी, जिला सागर निवासी दीपक दांगी उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर स
.
पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी बेटी एम.एल.बी. स्कूल में 9वीं की छात्रा है। वह 11 नवंबर को स्कूल गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवार ने मामले की रिपोर्ट 16 नवंबर को कोतवाली थाने में दर्ज कराई और 21 नवंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन दिया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
परिजनों का कहना है कि दीपक दांगी असामाजिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उनकी बेटी की जान को खतरा है। परिवार को आशंका है कि आरोपी उनकी बेटी को बेच सकता है या उसके साथ कोई अप्रिय घटना कर सकता है। परिजनों का कहना है कि आरोपी ने फोन पर अपने माता-पिता से बातचीत में यह स्वीकार किया है कि लड़की उसके साथ है।
पीड़िता के पिता ने कहा कि उनकी बेटी आगामी परीक्षा के लिए तैयार हो रही थी। इस घटना ने न केवल उनके परिवार को आघात पहुंचाया है, बल्कि उनकी बेटी का भविष्य भी खतरे में डाल दिया है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए उनकी बेटी को सुरक्षित घर वापस लाए और आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाए।
पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना के इतने दिनों बाद भी पुलिस की निष्क्रियता से उन्हें निराशा हो रही है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर न्याय सुनिश्चित किया जाए।
मामले में कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चाटे ने बताया कि मामले में कायमी कर ली गई है। बच्ची की तलाश जारी है।
#नरसहपर #क #परवर #न #एसप #क #सप #जञपन #कह #नवबर #स #बट #लपत #अपहरण #क #कस #दरज #फर #भ #पलस #तलश #नह #रह #Narsinghpur #News
#नरसहपर #क #परवर #न #एसप #क #सप #जञपन #कह #नवबर #स #बट #लपत #अपहरण #क #कस #दरज #फर #भ #पलस #तलश #नह #रह #Narsinghpur #News
Source link