0

विद्युत पेंशनर्स हितरक्षक संघ का वार्षिक सम्मेलन संपन्न: कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस और पेंशन की गारंटी मांगी – Bhopal News

विद्युत पेंशनर्स हितरक्षक संघ का प्रादेशिक वार्षिक सम्मेलन मंगलवार को सिंधु भवन में आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि पेंशनर्स हमारे समाज की धरोहर हैं और उनकी समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता ह

.

उप मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में संघ की स्मारिका का विमोचन किया। संगठन के प्रतिनिधियों ने उप मुख्यमंत्री को अपनी मांगों से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। शुक्ल ने इन मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।

उप मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में उपस्थित पेंशनर्स से संवाद किया। इस मौके पर संघ के प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष आरडी मिश्रा, संरक्षक डॉ. शैलेन्द्र व्यास और भोपाल शाखा अध्यक्ष बीआर मानकर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fannual-conference-of-electricity-pensioners-welfare-association-concluded-134136402.html
#वदयत #पशनरस #हतरकषक #सघ #क #वरषक #सममलन #सपनन #कशलस #हलथ #इशयरस #और #पशन #क #गरट #मग #Bhopal #News