0

तेज रफ्तार बस ने 9 साल की बच्ची को कुचला: मौके पर मौत; स्कूल से लौटकर दोस्तों के साथ खेल रही थी – Satna News

सतना के नागौद थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक तेज रफ्तार बस 9 साल की बच्ची को रौंद दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

.

जानकारी के मुताबिक नागौद थाना क्षेत्र की पोड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत वीरपुर गांव में एक सवारी बस (MP19P0484) ने एक मासूम बालिका को कुचल दिया। हादसे में बालिका की मौत हो गई।

स्कूल से लौटर खेल रही थी बच्ची

मृत बालिका की पहचान मंजू चौधरी (9) पिता लालता चौधरी के रूप में हुई है। वह वीरपुर प्राथमिक स्कूल के कक्षा 4 की छात्रा थी और हादसे के वक्त स्कूल से लौट कर अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी। बस

सतना से वीरपुर होते हुए पन्ना जिले के ककरहटी जा रही थी। जिसका एक स्टॉपेज गांव में पड़ता है। गांव के बीच से होकर गुजरते वक्त भी बस की रफ्तार तेज थी। इसी दौरान मंजू उसकी चपेट में आ गई। बस का पिछला पहिया उसके सिर को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। गांव वालों ने शोर मचाकर बस को रुकवाया।

पुलिस ने बस जब्त की

सूचना मिलने पर पोड़ी पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल तिवारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

#तज #रफतर #बस #न #सल #क #बचच #क #कचल #मक #पर #मत #सकल #स #लटकर #दसत #क #सथ #खल #रह #थ #Satna #News
#तज #रफतर #बस #न #सल #क #बचच #क #कचल #मक #पर #मत #सकल #स #लटकर #दसत #क #सथ #खल #रह #थ #Satna #News

Source link