0

आमिर खान ने एक्स वाइफ किरण राव की तारीफ की: बोले- मैं खुशकिस्मत हूं वे लाइफ में आईं, अभी भी एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान ने हाल ही में एक्स वाइफ किरण राव के बारे में बात की है। वे खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि किरण उनकी लाइफ में आईं।

BBC न्यूज इंडिया को दिए इंटरव्यू में आमिर ने किरण राव के बारे में कहा- मैं बहुत आभारी और भाग्यशाली महसूस करता हूं कि किरण मेरी जिंदगी में आईं। हमने 16 खूबसूरत साल एक साथ बिताए हैं। मुझसे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है। वे एक अद्भुत इंसान हैं। वे एक महान डायरेक्टर भी हैं।

आमिर ने कहा- किरण एक ईमानदार डायरेक्टर हैं

आमिर ने यह भी बताया कि उन्होंने फिल्म लापता लेडीज के डायरेक्शन के लिए किरण राव को क्यों चुना। उन्होंने कहा- जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मेरे दिमाग में सबसे पहला नाम किरण का आया क्योंकि मुझे लगता है कि वो एक ईमानदार डायरेक्टर हैं। यह एक नाटकीय कहानी है और मुझे एक ऐसे डायरेक्टर की जरूरत थी जो इसे बहुत ईमानदारी से कहे।

एक बार जब वह किसी स्क्रिप्ट या फिल्म की जिम्मेदारी ले लेती हैं, तो वह उसमें अपना सब कुछ झोंक देती हैं। मुझे पता है कि फिल्म के लिए जो भी जरूरी है, उसे पूरा करने के लिए मैं उन पर निर्भर रह सकता हूं।

‘हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं, सम्मान करते हैं’

तलाक के बावजूद आमिर खान और किरण राव अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। इस पर एक्टर ने कहा- इसमें कोई सीक्रेट नहीं है। वह एक अच्छी इंसान हैं और मैं भी उतना बुरा नहीं हूं। इस वजह से हमारे बीच बहुत अच्छी बनती है। हम एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। हो सकता है कि हमारे रिश्ते में थोड़ा बदलाव आया हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम एक-दूसरे के लिए जो महसूस करते हैं, वह कम हो गया है।

शादी के 16 साल बाद आमिर खान-किरण राव हुए अलग

आमिर खान और किरण राव ने शादी के 16 साल बाद 2021 में तलाक लेने की अनाउंसमेंट की थी। उनका एक बेटा है, जिसका जन्म 2011 में सरोगेसी के जरिए हुआ था।

Source link
#आमर #खन #न #एकस #वइफ #करण #रव #क #तरफ #क #बल #म #खशकसमत #ह #व #लइफ #म #आई #अभ #भ #एकदसर #स #बहत #पयर #करत #ह
2024-12-18 01:30:41
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Faamir-khan-praises-ex-wife-kiran-rao-134136606.html