चोरी वाहनों के साथ पकड़ा गया मास्टर माइंड
ग्वालियर में ऑर्डर पर वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह को हजीरा थाना पुलिस ने कांच मिल बड़ा गेट के पास से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद पांच बाइक बरामद हुई है। अफसरों की माने तो आरोपियों से पूछताछ के बाद बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है। चो
.
हजीरा थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह सेंगर ने बताया, सूचना मिली थी कि संजय नगर पुल के पास से वाहन चोरी की वारदात बढ़ गई हैं। वाहन चोरी रोकने के लिए एसआई हरेन्द्र सिंह भदौरिया, संजेश भदौरिया, प्रधान आरक्षक उमाकांत शर्मा, आरक्षक अरूण लोधी, श्रीकृष्ण, भानू और करण चौरसिया की टीम को निगरानी पर लगाया गया।
वाहन चोर गैंग के दो अन्य सदस्य
बुलेट चुराते रंगे हाथ पकड़ाए तीन चोर इसके बाद पुलिस टीम ने कांच मिल इलाके से तीन चोरों को बुलेट चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने चोरी की बाइक जब्त कर पूछताछ की तो पकड़े गए चोरों दिनेश गोस्वामी, रामजीवन मीणा और भवानी मीणा निवासी धौलपुर ने बताया कि वह ऑर्डर के अनुसार बाइक चोरी करते हैं। तीनों ने चोरी की बाइक संजय नगर पुल के नीचे छिपाना बताया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने संजय नगर पुल से चार और बाइक बरामद कर ली। राजस्थान के देहात में खपाई जाती हैं चोरी की बाइक पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि चोरी की गई बाइक राजस्थान के देहात क्षेत्र में खपाई जाती हैं। गिरोह ट्रेन से आता है और चार बाइक चुराकर एक साथ वापस ले जाते हैं। चोरी करने के बाद हजीरा की बाइक को लश्कर और लश्कर की बाइक को हजीरा या मुरार में किसी होटल की पार्किंग या पब्लिक प्लेस पर खड़ी कर देते थे, फिर दूसरे दिन ले जाते थे।
#गवलयर #म #पकड़य #इटर #सटट #वहन #चर #गरह #ऑरडर #पर #चरकर #रजसथन #क #गरमण #इलक #म #बचत #थ #बलट #सहत #पच #बइक #बरमद #Gwalior #News
#गवलयर #म #पकड़य #इटर #सटट #वहन #चर #गरह #ऑरडर #पर #चरकर #रजसथन #क #गरमण #इलक #म #बचत #थ #बलट #सहत #पच #बइक #बरमद #Gwalior #News
Source link