Moto E15, Moto G05 price
Moto E15, Moto G05 बजट स्मार्टफोन्स को कंपनी ने यूरोप, मध्य पूर्व, लेटिन अमेरिका, और एशिया पेसिफिक जैसे मार्केट्स में लॉन्च किया है। इनकी कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है।
Moto E15, Moto G05 specifications
Moto E15 कंपनी का बेहद अफॉर्डेबल फोन है जिसमें 2GB रैम मिलती है और 64GB स्टोरेज दी गई है। फोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है।
Moto G05 में थोड़े बेहतर कंफिग्रेशन दिए गए हैं। फोन में 4GB रैम, 64GB स्टोरेज मिलती है। इसमें कंपनी ने 128GB स्टोरेज वेरिएंट का विकल्प भी दिया है। स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर रन करता है।
Display
दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इनमें 90Hz का रिफ्रेश रेट है। फोन में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
Processor, Battery
प्रोसेसिंग की बात करें तो दोनों फोन में MediaTek Helio G81-Ultra चिपसेट दिया गया है। बैटरी में भी समानता है। इनमें 5200mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी ने साथ में 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है।
Camera
Moto E15 में रियर में 32MP का मेन कैमरा दिया गया है। फोन में फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
वहीं, Moto G05 में रियर में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इस फोन में भी फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिल जाता है।
साउंड के लिए फोन में Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है। दोनों फोन में IP54 रेटिंग मिलती है। इनके डाइमेंशन भी लगभग एक जैसे हैं जो कि 165.67 x 75.98 x 8.17mm में दिए गए हैं। डिवाइस का वजन 188.8 ग्राम बताया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
Source link
#50MP #कमर #5000mAh #बटर #क #सथ #ससत #फन #Moto #E15 #Moto #G05 #हए #लनच #जन #डटल
2024-12-18 03:28:35
[source_url_encoded