स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पृथ्वी शॉ IPL मेगा ऑक्शन 2024 में भी अनसोल्ड रहे।
पृथ्वी शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम नहीं चुना गया है। मंगलवार को टीम का ऐलान हुआ। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम 21 दिसंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में खेलती नजर आएगी। शॉ को खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर किया गया है।
टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने निराशा जताई। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- भगवान मुझे बताओ, मुझे और क्या देखना है? 65 पारियां, 55.7 की औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से 3399 रन (विजय हजारे में) के बावजूद मैं काफी अच्छा नहीं हूं। लेकिन मैं आप पर अपना भरोसा बनाए रखूंगा और उम्मीद है कि लोग अब भी मुझ पर भरोसा करेंगे क्योंकि मैं निश्चित रूप से वापसी करूंगा। ओम साईं राम।
IPL मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शॉ के लिए मौजूदा सीजन काफी खराब रहा। फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से उन्हें रणजी ट्रॉफी लीग स्टेज के बीच से ही बाहर कर दिया गया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उनकी टीम में वापसी हुई थी। इसमें वे कुछ खास नहीं कर पाए थे। IPL मेगा ऑक्शन 2024 में भी वे अनसोल्ड रहे।
सूर्यकुमार यादव टीम में शामिल विजय हजारे ट्रॉफी के लिए शुरुआती तीन मैचों के लिए टीम चुनी गई है। अनुभवी स्पिनर शम्स मुलानी को भी टीम में जगह नहीं मिली है। विजय हजारे टूर्नामेंट के पिछले सीजन में अजिंक्य रहाणे ने टीम की कप्तानी की थी। भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह मिली है। मुंबई अपने अभियान की शुरुआत 21 दिसंबर को अहमदाबाद में कर्नाटक के खिलाफ करेगी।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई का स्क्वॉड श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डियास, जुनेद खान , हर्ष तन्ना और विनायक भोर।
——————————————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढे़ं…
गाबा टेस्ट- भारत को 275 रन का टारगेट
ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारत को जीत के लिए 275 रन का टारगेट दिया है। कप्तान पैट कमिंस ने 89/7 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी घोषित की। द गाबा स्टेडियम में बुधवार को मैच के आखिरी दिन भारत पहली पारी में 260 रन पर ऑलआउट हो गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस तरह कंगारुओं को पहली पारी में 185 रन की बढ़त मिली थी। पढ़ें पूरी खबर…
Source link
#वजय #हजर #टरफपथव #श #मबई #टम #स #डरप #इसटगरम #पर #सटर #शयर #करत #हए #नरश #जतई #लख #म #जरर #वपस #करग
[source_link