0

मानसरोवर से बाइक चुराने वाला चोर गिरफ्तार: पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से पकड़ा, चोरी की बाइक हुई बरामद – Chhindwara News

छिंदवाड़ा बस स्टैंड के पास मानसरोवर कॉम्प्लेक्स से मोटरसाइकिल चोरी करने वाला चोर को पुलिस ने पकड़ लिया। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से चोर को पकड़ा गया। चोर के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज है।

.

जानकारी के अनुसार चांद के सलैया निवासी 48 वर्षीय सोहनलाल की 11 दिसंबर को बस स्टैंड मानसरोवर काम्प्लेक्स के सामने से बाइक चोरी हो गई थी। जिसकी उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने मामले को जांच में लिया और पतासाजी की क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले। जिसमें एक संदिग्ध कैमरे में कैद हुआ।

इसके बाद पुलिस ने चौरई के सिरेगांव निवासी 28 वर्षीय रंजीत पिता तुलसीराम वर्मा को राउंडअप किया और पूछताछ की तो पता चला कि रंजीत ने ही बाइक चुराई थी। वह बाइक को बेचने की फिराक में था। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। अपराधी के खिलाफ पूर्व से मारपीट, चोरी और आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhindwara%2Fnews%2Fbike-thief-arrested-from-mansarovar-134143582.html
#मनसरवर #स #बइक #चरन #वल #चर #गरफतर #पलस #न #ससटव #क #मदद #स #पकड #चर #क #बइक #हई #बरमद #Chhindwara #News