0

हरदा में चरित्र शंका में की पत्नी की हत्या: खेत में सिर पर मारा था पत्थर; आरोपी पति गिरफ्तार – Harda News

हरदा जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम पड़वा के एक खेत में 17 दिसम्बर की रात को एक महिला की हत्या हो गई थी। इस मामले ने पुलिस ने हत्या के आरोपी महिला के पति को अरेस्ट किया है।

.

छीपाबड़ थाना प्रभारी मुकेश गौड़ के अनुसार मृतिका के पिता सोमा कोरकू ने कि बताया था कि उनकी बेटी सुनीता कोरकू और जमाई लोकेश कोरकू ने ग्राम पडमा के किसान विजय सिंह ठाकुर के खेत में पानी देने का ठेका लिया था। जहां वह दो दिनों पहले आकर रुका था।

मंगलवार रात करीब 11 बजे उनके जमाई भुटा उर्फ लोकेश ने उनकी बेटी सुनीता से बोला चलो खेत में पानी देकर आते है। इसके बाद दोनों अपने कमरे से खेत की तरफ चले गए। जिसके कुछ देर बाद बेटी के चिल्लाने की आवाज आई। इस दौरान जमाई लोकेश मेरी बेटी सुनीता की पिटाई कर रहा था।

उसने खेत में पड़े पत्थरों को उठाकर सुनीता के सिर पर मारा, जिससे सुनीता के सिर से खून निकलने लगा। जिसके बाद वह बेटी को इलाज के लिए खिरकिया अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि उनके जमाई को बेटी के चरित्र पर शंका थी, जिसके चलते उसने उसे मार डाला।

पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पति लोकेश पिता चेनसिंह कोरकू उम्र 32 साल को मौजी ढाना से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पकड़ने में टीआई मुकेश गौड़, एसआई दिनेश रावत, संतोष श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल गजेंद्र यादव, आरक्षक उदयसिंह और शैलेंद्र नरवरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

#हरद #म #चरतर #शक #म #क #पतन #क #हतय #खत #म #सर #पर #मर #थ #पतथर #आरप #पत #गरफतर #Harda #News
#हरद #म #चरतर #शक #म #क #पतन #क #हतय #खत #म #सर #पर #मर #थ #पतथर #आरप #पत #गरफतर #Harda #News

Source link