राजधानी में दिनदहाड़े बुधवार को क्राइम ब्रांच के टीआई अशोक मरावी के घर चोरी हो गई। चोर उनके 6 नंबर स्थित सरकारी आवास का ताला तोड़कर नकदी (करीब 1 लाख), सोने की चेन और अंगूठी ले गया। चोरी गया माल 2 लाख से ज्यादा का बताया गया है। चोर ने इस वारदात को सिर्फ
.
पत्नी पीटीआरआई के लिए गई थी, बेटा स्कूल में था हबीबगंज थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि घटना के समय अशोक मरावी क्राइम ब्रांच ऑफिस में थे। उनकी पत्नी किरण पुलिस ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में है। वह सुबह ही पीटीआरआई के लिए निकल चुकी थीं। बेटा स्कूल गया था। टीआई बेटे को स्कूल से घर छोड़ने आए, तब चोरी का पता चल सका।
फुटेज में दिखा चोर: फुटेज में दिख रहे चोर की उम्र 35 से 40 साल के आसपास बताई जा रही है। फुटेज में उसका चेहरा नजर आया है। पुलिस की टीमें भागने वाला रूट ट्रेस करने में लगी हुई हैं।
सरकारी आवास, किसी को खबर तक नहीं6 नंबर के पास टीआई के जिस घर से चोरी हुई, वहां सरकारी आवास हैं। अधिकतर आवास में सरकारी अधिकारी रहते हैं। ऐसे इलाके में चोरी होना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहा है। बड़ा सवाल यह भी है इन आवासों की सुरक्षा के लिए कोई चौकीदार भी नहीं है।
आसपास रहने वालों को भी इसकी भनक तक नहीं लगी चोर ने जिस अंदाज में वारदात को अंजाम दिया, पुलिस को शक है उसे पहले से पता था कि घर पर कोई नहीं है। चोर ने रैकी कर इस वारदात को अंजाम दिया। इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है टीआई के घर एक डॉग भी है। वह स्टोर रूम में था, जिसे बाहर से बंद कर दिया था।
#सरकष #क #हल #भपल #म #दनदहड़ #करइम #बरच #टआई #क #घर #म #चर #हबबगज #थन #म #एफआईआर #Bhopal #News
#सरकष #क #हल #भपल #म #दनदहड़ #करइम #बरच #टआई #क #घर #म #चर #हबबगज #थन #म #एफआईआर #Bhopal #News
Source link