0

श्रृद्धा सेतु एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेन सुल्तानपुर तक जाएगी, 24 दिसंबर से बदलेगा रूट

रेल यात्रियों के लिए यह एक जरूरी सूचना है। 24 दिसंबर से 7 जनवरी तक ट्रेनों का रूट बदलने वाला है। कुछ ट्रेनें निरस्‍त भी रहेंगी। अयोध्‍या केंट स्‍टेशन में यार्ड का काम चल रहा है, इसके चलते रेलवे ने यह निर्णय लिया है। अन्‍य ट्रेनों का भी संचालन प्रभावित होगा।

By Deepankar Roy

Publish Date: Wed, 18 Dec 2024 06:02:20 PM (IST)

Updated Date: Thu, 19 Dec 2024 12:45:36 AM (IST)

रखरखाव के कार्य के चलते बदला गया है ट्रेनों का रूट।

HighLights

  1. रेल अधोसंरचना कार्य के कारण 7 जनवरी के मध्य मार्ग परिवर्तित
  2. अयोध्या केंट स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग कार्य के कारण यह किया है।
  3. उक्त ट्रेनों संचालन भी इस दौरान सुल्तानपुर स्टेशन से आरंभ होगा।

नप्र, जबलपुर। जबलपुर होकर अयोध्या केंट तक संचालित होने वाली तीन साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 24 दिसंबर से 7 जनवरी के मध्य सुल्तानपुर तक जाएगी। ये तीनों ट्रेन, एलटीटी-अयोध्या केंट (22183/84), एलटीटी-अयोध्या केंट-एलटीटी (22103/04) और रामेश्वरम-अयोध्या केंट-रामेश्वरम श्रृद्धा सेतु (22613/14) एक्सप्रेस है।

संबंधित अवधी में एलटीटी-अयोध्या-एलटीटी (22103/04) और श्रृद्धा सेतु (22613/14) एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर जफराबाद-जौनपुर सिटी (परिवर्तित मार्ग) होकर चलेगी। उक्त ट्रेनों संचालन भी अयोध्या केंट के स्थान पर सुल्तानपुर स्टेशन से आरंभ होगा।

यह निर्णय अयोध्या केंट स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग कार्य के कारण किया गया है। इस दौरान उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या केंट-जफराबाद रेलखंड पर अधोसंरचना निर्माण कार्य होना है। इसके कारण भी कुछ अन्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित रहेगा।

naidunia_image

  • दुर्ग- नौतनवां 18205 एक्सप्रेस 19, 26 दिसंबर व दो जनवरी और नौतनवां-दुर्ग 18206 एक्सप्रेस 21, 28, दिसंबर एवं चार जनवरी को दोनों दिशाओं में अपने पूर्व मार्ग के स्थान पर मानिकपुर–प्रयागराज छिवकी–वाराणसी–जौनपुर–ओंरिहार होकर जाएगी।
  • गोरखपुर-यशवंतपुर 15023 एक्सप्रेस 24, 31 दिसंबर एवं सात जनवरी और यशवंतपुर-गोरखपुर 15024 एक्सप्रेस 19, 26, दिसंबर एवं दो जनवरी को अपने पूर्व मार्ग के बजाय गोरखपुर–गोंडा-बाराबंकी होकर संचालित होगी।
  • इस दौरान छपरा-एलएलटी-छपरा एक्सप्रेस (15101/02) छपरा-गोरखपुर–गोंडा-बाराबंकी–ऐशबाग–कानपुर सेंट्रल होकर चलेगी।

naidunia_imageरानी कमलापति-अगरतला स्पेशल ट्रेन के छह फेरे निरस्त

  • जबलपुर होकर भोपाल से अगरतला के मध्य संचालित होने वाली स्पेशल ट्रेन (01665/66) के छह फेरे निरस्त रहेंगे। पश्चिम मध्य रेल की यह ट्रेन नौ जनवरी से 23 फरवरी के मध्य नहीं चलेगी।
  • रेलवे ने मंगलवार को ही रानी कमलापति (भोपाल)-अगरताल स्पेशल ट्रेन के संचालन को जारी रखने की अनुमति प्रदान की थी।
  • उसके एक दिन बाद ही ट्रेन के छह फेरे निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है।
  • माना जा रहा है कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में विशेष ट्रेनों के अतिरिक्त भार के कारण अगरतला ट्रेन को निरस्त किया गया है।
  • पमरे की जारी विज्ञप्ति के अनुसार रानी कमलापति-अगरतला ट्रेन नौ जनवरी से 20 फरवरी के मध्य और अगरताल-रानी कमलापति ट्रेन 12 जनवरी से 23 फरवरी के मध्य निरस्त रहेगी।
  • इस दौरान यात्रियाें को रेलवे स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 से जानकारी प्राप्त कर यात्रा करने का परामर्श जारी किया गया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-route-will-change-from-24-december-three-trains-including-shraddha-setu-express-will-go-to-sultanpur-8372940
#शरदध #सत #एकसपरस #सहत #तन #टरन #सलतनपर #तक #जएग #दसबर #स #बदलग #रट