OnePlus Buds Pro 3 सैफायर ब्लू (Sapphire Blue) कलर वेरिएंट में टीज किए गए हैं। इसमें डुअल टोन फिनिश नजर आती है जो सिल्वर और ब्लू को मिलाकर बनाए गए हैं। बता दें कि कंपनी ने यह डिजाइन अपकमिंग OnePlus 13 के Midnight Ocean कलर वेरिएंट को देखते हुए तैयार किया है ताकि ईयरबड्स फोन के डिजाइन के साथ मेल खा सकें। दोनों ही डिवाइसेज को कंपनी 7 जनवरी को मार्केट में पेश करेगी। साथ ही OnePlus 13R भी लॉन्च होगा। OnePlus Buds Pro 3 सैफायर ब्लू वेरिएंट के स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
OnePlus Buds Pro 3 specifications
OnePlus Buds Pro 3 में 11mm वूफर और 6mm ट्वीटर मिलते हैं। Buds Pro 3 में LHSC 5.0 ऑडियो कोडेक के साथ स्टूडियो-ग्रेड क्लेरिटी और डेप्थ दिया गया है। ईयरबड्स में 1Mbps बिट रेट और 24-bit/192 kHz ऑडियो सपोर्ट मिलता है। इन ईयरबड्स में 50dB तक रियल-टाइम एडेप्टिव नॉयस कैंसलेशन मिलता है।
नए OnePlus TWS Dynaudio के साथ सह-निर्मित सटीक-ट्यून किए गए ऑडियो प्रोफाइल से लैस आते हैं। ये एकसाथ दो डिवाइस से कनेक्ट हो सकते हैं। इनमें 43 घंटे तक की बैटरी लाइफ दी गई है। इनके लिए 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5.5 घंटे से अधिक का म्यूजिक प्लेबैक मिलने का दावा किया गया है।
चार्जिंग केस में Type-C पोर्ट है और साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल है। ईयरफोन्स को IP55 रेटिंग मिली है। इनमें 94ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी के साथ ब्लूटूथ 5.4 वर्जन सपोर्ट मिलता है। एक ईयरफोन का साइज 33.60 x 21.15 x 25 mm और वजन 5.28 ग्राम है। केस का साइज 64.70 x 52.45 x 25.75 mm है और ईयरफोन के साथ इसका वजन 61.38 ग्राम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#OnePlus #Buds #Pro #नए #चमचमत #बलसलवर #कलर #म #OnePlus #क #सथ #हग #लनच #दख #टजर
2024-12-19 04:04:25
[source_url_encoded