0

विदिशा में युवक ने की आत्महत्या की कोशिश: दोस्त के धोखे से परेशान होकर खाया जहर, हालत स्थिर; पुलिस जांच में जुटी – Vidisha News

विदिशा के पुरनपुरा इलाके में एक युवक ने अपने दोस्त की धोखेबाजी से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की। युवक की गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

.

35 वर्षीय जितेंद्र गोस्वामी ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पास जहरीला पदार्थ खा लिया। सिविल लाइन थाना प्रभारी शहवाज खान के अनुसार, पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए जितेंद्र को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

बैंक में गिरवी रखा 3 तोला बेच दिया- जितेंद्र जितेंद्र ने बताया कि दोस्त मयूर राजपूत के आर्थिक तंगी से जूझते समय जितेंद्र ने उसकी मदद की थी। उसने अपनी पत्नी के जेवर मयूर के नाम पर बैंक में गिरवी रखकर पैसे दिए थे और बैंक का ब्याज भी चुका रहा था। लेकिन जब जितेंद्र बैंक गया, तो बैंक मैनेजर ने उसे बताया कि मयूर ने तीन तोला सोने का हार निकालकर बेच दिया है। जब जितेंद्र ने मयूर से इसका कारण पूछा, तो उसने बात घुमा दी। जितेंद्र ने कई बार मयूर से पैसे मांगे, लेकिन मयूर ने पैसे नहीं दिए।

7 दिसंबर को दर्ज कराई थी शिकायत इसके बाद मयूर और उसके साथी करतार सिंह ने उसे बाजार में कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी। इस पर जितेंद्र ने 7 दिसंबर को पुलिस में शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। निराश होकर जितेंद्र ने पहले शराब पी और फिर जहरीला पदार्थ खा लिया। डा. प्रशांत जैन ने बताया कि जितेंद्र ने जहरीला पदार्थ खाया है और शराब के नशे में भी था। उसका इलाज किया जा रहा है, और उसकी हालत अब स्थिर है। सिविल लाइन थाने के प्रभारी शहवाज खान ने बताया कि जितेंद्र ने थाने में आवेदन दिया था कि मयूर ने उसे 3 लाख रुपए और 3 तोला सोने का नुकसान पहुंचाया है। मयूर की कोतवाली थाना क्षेत्र में मोबाइल की दुकान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

#वदश #म #यवक #न #क #आतमहतय #क #कशश #दसत #क #धख #स #परशन #हकर #खय #जहर #हलत #सथर #पलस #जच #म #जट #Vidisha #News
#वदश #म #यवक #न #क #आतमहतय #क #कशश #दसत #क #धख #स #परशन #हकर #खय #जहर #हलत #सथर #पलस #जच #म #जट #Vidisha #News

Source link