देश के सबसे स्वच्छ शहर का एयरपोर्ट भी अब जीरो वेस्ट बनने जा रहा है। केंद्रीय उड्डयन मंत्री 22 दिसंबर को यहां रीसाइकिल प्लांट का लोकार्पण करेंगे। एयरपोर्ट से निकलने वाले गीले कचरे की खाद बनाई जाएगा, इसके साथ ही सूखे कचरे को अलग किया जाएगा।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 19 Dec 2024 11:20:50 AM (IST)
Updated Date: Thu, 19 Dec 2024 11:25:36 AM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का एयरपोर्ट भी अब जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बनने जा रहा है। 22 दिसंबर को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू रीसाइकिल प्लांट का लोकार्पण करेंगे।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि एयरपोर्ट को जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य रखा था और यहां के सफाई मित्रों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों की मेहनत से यह जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बन चुका है। एयरपोर्ट को जीरो वेस्ट बनाने की मूल अवधारणा फोर आर यानी रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकल और रीस्टोर है।
सूखे कचरे के निस्तारण की व्यवस्था
एयरपोर्ट पर एयरलाइंस, दुकानों व गार्डन से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे के निस्तारण की व्यवस्था की गई है। इसमें गीले कचरे से कंपोस्ट खाद बनाई जाएगी, वहीं सूखे कचरे को अलग कर लिया जाएगा। बल्क वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के हिसाब से तीन हजार वर्गफीट की मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी बनाई गई है।
इंदौर के स्टार्टअप को सम्मानित करेंगे
प्राइड आफ मप्र अवार्ड का आयोजन 22 दिसंबर को होगा। कार्यक्रम में इंदौर के टाप आइटी और स्टार्टअप कंपनियों के फाउंडर्स के साथ-साथ उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने स्टार्टअप क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू होंगे।
Source link
#इदर #एयरपरट #क #बनएग #जर #वसट #दसबर #स #शर #हग #रसइकल #पलट #क #लकरपण
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-airport-will-be-made-zero-waste-inauguration-of-recycling-plant-will-start-from-22-december-8372987