0

इंदौर में रची जा रही थी देश में सांप्रदायिक उपद्रव फैलाने की साजिश… क्राइम ब्रांच ने दो युवकों और एक नाबालिग को पकड़ा

खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद इंदौर में क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई की है। आरोपियों के मोबाइल में कुछ भड़काऊ वीडियो मिले हैं। इनमें से कुछ को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया है।

By Arvind Dubey

Publish Date: Thu, 19 Dec 2024 01:23:21 PM (IST)

Updated Date: Thu, 19 Dec 2024 01:23:21 PM (IST)

नई दुनिया, इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए देश में माहौल बिगाड़ने की साजिश में शामिल दो युवक को और एक नाबालिग को पकड़ा है। खजराना पुलिस ने एक कार्रवाई को अंजाम दिया है।

इन पर कश्मीर सहित देश के अन्य हिस्सों में सांप्रदायिक उपद्रव फैलाने का षड्यंत्र रचने का आरोप है। इनके मोबाइल में ऐसे वीडियो मिले हैं, जिसमें संवेदनशील क्षेत्रों में सांप्रदायिक उन्माद फैलाकर माहौल बिगाड़ने की योजना बनाई जा रही है।

कुछ वीडियो युवकों ने अपने सोशल मीडिया पर विभिन्न अकाउंट के माध्यम से साझा भी किए थे। सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद स्थानीय क्राइम ब्रांच ने इन्हें हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारी दोनों युवकों और नाबालिग से पूछताछ कर रहे हैं।

खबर अपडेट हो रही है….

Source link
#इदर #म #रच #ज #रह #थ #दश #म #सपरदयक #उपदरव #फलन #क #सजश #करइम #बरच #न #द #यवक #और #एक #नबलग #क #पकड
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-police-two-youths-a-minor-arrested-for-spreading-communal-disturbances-in-kashmir-and-other-parts-of-the-country-8372992