0

छिंदवाड़ा में 2 लाख का चाइनीज मांझा जब्त: प्रतिबंध के बावजूद बेचने पर प्रशासन ने तीन लोगों पर की कार्रवाई – Chhindwara News

छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को तीन जगह छापामार कार्रवाई करते हुए 2 लाख कीमत का चाइनीज मांझा जब्त किया है।

.

टीआई उमेश गोलानी ने बताया कि कलेक्टर ने छिंदवाड़ा जिले में चाइनीज मांझे को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया है। इसके बावजूद जिले में अवैध रूप से इसे बेचा जा रहा था। सूचना के बाद पुलिस की तीन टीमों ने गुरुवार को छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने व्यापारी धर्मेंद्र मालवी, प्रमोद मालवी और गोलू मालवी के पास से छापा मार कार्रवाई करते हुए 10 बंडल मांझा जब्त कर लिया किया। तीनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

टीआई उमेश गोलानी ने बताया-

QuoteImage

प्रशासन के द्वारा रोक लगाने के बाद भी इन तीनों के द्वारा अवैध रूप से मांझे की बिक्री की जा रही थी। पुलिस ने बंडल जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की है। इस दौरान अन्य पतंग विक्रेताओं को भी चीनी मांझा नहीं बेचने की चेतावनी दी गई है।

QuoteImage

#छदवड #म #लख #क #चइनज #मझ #जबत #परतबध #क #बवजद #बचन #पर #परशसन #न #तन #लग #पर #क #कररवई #Chhindwara #News
#छदवड #म #लख #क #चइनज #मझ #जबत #परतबध #क #बवजद #बचन #पर #परशसन #न #तन #लग #पर #क #कररवई #Chhindwara #News

Source link