सोमवार को Amazon Prime Video Mobile Edition लॉन्च किया गया है जो कि इसकी स्ट्रीमिंग सबस्क्रिप्ट सर्विस का एक सस्ता वर्जन है, जिसकी कीमत 599 रुपये प्रति वर्ष है। Amazon के अनुसार, मोबाइल वर्जन सिर्फ एक यूजर्स तक एक्सेस प्रदान करेगा और एक स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगा।
Amazon के अनुसार, सब्सक्राइबर्स के पास एक ही स्मार्टफोन पर स्टैंडर्ड-डेफिनिशन (SD) में सर्विस पर उपलब्ध सभी वीडियो का एक्सेस होगा। यह सर्विस सिंगल यूजर्स के लिए के लिए उपलब्ध होगी। Amazon Prime सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले फुल प्राइम वीडियो एक्सपीरियंस से अलग, यूजर्स के पास कई प्रोफाइल का एक्सेस नहीं होगा और कंप्यूटर या स्मार्ट टीवी पर 4K रेजॉल्यूशन पर कंटेंट स्ट्रीम भी नहीं कर सकते हैं।
Amazon का कहना है कि ग्राहक एंड्रॉयड पर प्राइम वीडियो ऐप के जरिए प्लानके लिए साइन अप कर सकते हैं या प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन का एनुअल सब्सक्रिप्शन खरीदने के लिए प्राइम वीडियो वेबसाइट पर जा सकते हैं। ग्राहक 1,499 रुपये की कीमत वाले फुल प्राइम वीडियो एक्सपीरियंस में अपग्रेड का चयन भी कर सकते हैं। यह प्लान म्यूजिक स्ट्रीमिंग और फास्ट डिलीवरी समेत अन्य Amazon Prime फायदों से लैस है।
कंपनी के ऐलान के तौर पर अमेजन मोबाइल-ओनली प्लान के एक्सेस का विस्तार करना चाहता है, जिसे उसने बीते वर्ष एयरटेल के साथ साझेदारी में पेश किया था। जिसमें समान्य प्राइम वीडियो ग्राहकों के जैसा कंटेंट का एक्सेस मिलता है। इसके साथ ही 28 दिनों के लिए 6GB डाटा मिलता है, जिसकी कीमत 89 रुपये है। उस दौरान Airtel ग्राहक 290 रुपये का ऑप्शन भी चुन सकते थे। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ डेली 1.5GB डाटा और प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का एक्सेस प्रदान करता था। Amazon भारत में अपनी ग्रोथ बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि यह Netflix, Voot और Disney+ Hotstar जैसी अन्य स्ट्रीमिंग सर्विस के साथ मुकाबला करता है। Prime Video मोबाइल वर्जन से कंपनी को Netflix के साथ मुकाबला करने में मदद मिलने सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#मतर #म #पर #दन #तक #जमकर #दख #फलम #और #सरज #Amazon #क #सबस #ससत #Prime #Video #पलन #उडएग #Netflix #और #Disney #Hotstar #क #हश
2022-11-07 09:41:19
[source_url_encoded