0

हरदा में होगी सेवानिवृत्त शिक्षकों की समस्याओं की सुनवाई: संकुल, ब्लॉक और जिला स्तर पर लगेंगे शिविर; अधिकारी करेंगे निराकरण – Harda News

शिक्षा विभाग में कार्यरत और सेवानिवृत्त शिक्षक संवर्गकी लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए संकुल, विकासखण्ड और जिलास्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।

.

डीईओ डीएस रघुवंशी ने बताया कि संकुल स्तर पर 22 दिसम्बर को शिविर आयोजित होंगे। जबकि विकास खण्ड स्तर पर 29 दिसम्बर और जिलास्तर पर 2 और 3 जनवरी को सुबह 11 बजे से 5 बजे तक शिविर लगेंगे।

उन्होंने बताया कि संकुल स्तरीय शिविर में प्राचार्य अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के सहयोग से विभागीय समस्याओं का निराकरण करेंगे। इसी प्रकार विकासखण्ड स्तर पर आवेदनों का निराकरण बीईओ द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 2 और 3 जनवरी को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय शिविर में सभी संकुल प्राचार्य और बीईओ अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ प्राप्त आवेदनों का निराकरण करेंगे।

इन समस्याओं का हाेगा निराकरण

शिविर में क्रमोन्नति, समयमान वेतन का लाभ देने, वेतन निर्धारण, अवकाश स्वीकृति आदि प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इसके साथ ही आगामी 6 माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण तैयार करने संबंधी कार्रवाई भी की जाएगी।

#हरद #म #हग #सवनवतत #शकषक #क #समसयओ #क #सनवई #सकल #बलक #और #जल #सतर #पर #लगग #शवर #अधकर #करग #नरकरण #Harda #News
#हरद #म #हग #सवनवतत #शकषक #क #समसयओ #क #सनवई #सकल #बलक #और #जल #सतर #पर #लगग #शवर #अधकर #करग #नरकरण #Harda #News

Source link