0

पुराने विवाद को लेकर युवक से मारपीट: खेत में काम करने के दौरान पैर में मारी गोली, जिला अस्पताल रेफर; 3 पर केस दर्ज – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर के लवकुश नगर थाना क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर गुरुवार को 6 लोगों ने एक युवक के साथ लात-घूसों से मारपीट की। इसके बाद उसके पैर में गोली मारकर फरार हो गए। घायल को लवकुशनगर अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर

.

जानकारी के अनुसार, विनोद पिता अशोक तिवारी (22) मुडेरी गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे वह खेत में काम कर रहा था, तभी गांव के गणेश मिश्रा, भूरा मिश्रा, छोटू मिश्रा, अरविंद मिश्रा और 2 अन्य लोग आए। इसके बाद अरविंद मिश्रा ने गाली-गलौज करते हुए लात घूसो और बंदूक की बट से मारपीट की। उसके बाद विनोद के दाहिने पैर की जांघ में गोली मार दी।

तीन आरोपियों पर केस दर्ज

इस दौरान पड़ोस में काम कर रहे चाचा ने आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो सभी लोग मौके से फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए लवकुश नगर अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे शाम को जिला अस्पताल रेफर किया गया। थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ 307 का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

मामले में लवकुशनगर बीएमओ एसपी साहब ने बताया कि गोली विनोद के पैर में लगी है। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

वहीं लवकुशनगर थाना प्रभारी परशुराम डाबर ने बताया-

QuoteImage

एक व्यक्ति के पैर में गोली लगने के बाद तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

QuoteImage

#परन #ववद #क #लकर #यवक #स #मरपट #खत #म #कम #करन #क #दरन #पर #म #मर #गल #जल #असपतल #रफर #पर #कस #दरज #Chhatarpur #News
#परन #ववद #क #लकर #यवक #स #मरपट #खत #म #कम #करन #क #दरन #पर #म #मर #गल #जल #असपतल #रफर #पर #कस #दरज #Chhatarpur #News

Source link