0

कांग्रेसियों ने अमित शाह का पुतला जलाने की कोशिश की: इंदौर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय घेरा; अज्ञात पर FIR – Indore News

इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का पुतला जलाने की कोशिश की।

इंदौर शहर युवा कांग्रेस की ओर से बाबा साहब के अपमान के साथ भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर किए गए कथित हमले के विरोध में गुरुवार देर रात वीर सावरकर की मूर्ति के सामने जंजीर वाला चौराहे पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन करने

.

इधर, गुरुवार शाम को इंदौर में भाजपा युवा मोर्चा ने कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन का घेराव कर दिया। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर पर काला ऑयल फेंका। पत्थर भी फेंके। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हो गई। निलंबित चल रहे कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा का कहना है कि बीजेपी युवा मोर्चा ने कार्यालय आकर पत्थर फेंके, पेट्रोल बम फेंका और जूते- चप्पल फेंके। जिला प्रशासन से आग्रह और चेतावनी दोनों हैं कि अगर यह नई परिपाटी शुरू होगी, तो इसका इस्तेमाल आगे से हम भी करेंगे।

कांग्रेस ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर कराई FIR

कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन के विरोध में कांग्रेस के नेता गुरुवार रात पंढरीनाथ थाने पहुंचे। इनमें पूर्व विधायक अश्विन जोशी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव सहित अन्य नेता शामिल थे। जोशी ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और कार्यालय पर हमला किया गया। पुलिस को एफआईआर दर्ज करना चाहिए। इस पर पुलिस अफसरों ने कहा कि आप लिखित में दे दीजिए। पूर्व विधायक जोशी ने कहा कि, जब पुलिस वहां मौजूद थी, तो हम लिखकर क्यों दें। इस मामले में पुलिस को आगे बढ़कर कार्रवाई करना चाहिए। जिसके बाद अज्ञात के नाम से पंढरीनाथ थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई।

इसलिए भाजयुमो का प्रदर्शन

संसद में गुरुवार सुबह I.N.D.I.A. गठबंधन बाबा साहब अंबेडकर पर दिए अमित शाह के बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था। इसी दौरान भाजपा और विपक्षी सांसद आमने-सामने आ गए। इस घटना के बाद ही धक्का-मुक्की शुरू हुई। भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने सुबह आरोप लगाया था कि राहुल ने उनके साथ धक्का-मुक्की की, जिससे उनके सिर में चोट आई। पार्टी के एक अन्य सांसद मुकेश राजपूत ने भी राहुल पर यही आरोप लगाए थे। हालांकि, राहुल ने कहा है कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद में जाने से रोका, धमकाया और धक्का-मुक्की की।

#कगरसय #न #अमत #शह #क #पतल #जलन #क #कशश #क #इदर #म #भजयम #करयकरतओ #न #कगरस #करयलय #घर #अजञत #पर #FIR #Indore #News
#कगरसय #न #अमत #शह #क #पतल #जलन #क #कशश #क #इदर #म #भजयम #करयकरतओ #न #कगरस #करयलय #घर #अजञत #पर #FIR #Indore #News

Source link