खंडवा में गुरुवार रात पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर्स को थानों की जिम्मेदारी दी है। 6 कार्यवाहक इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया है। पुलिस लाइन में जमा इंस्पेक्टर अनुपम सिंह को अजाक, प्रवीण आर्य को पदमनगर तथा विकास खिंची की थाना नर्मदानगर में पोस्टिंग की
.
इसी तरह खालवा टीआई राजकुमार राठौर को हरसूद टीआई, अजाक टीआई सुनील कुमार गुप्ता को जिविशा, जगदीश सिंधिया को खालवा टीआई बनाया है। इस संबंध में एसपी मनोज कुमार राय ने आदेश जारी किए हैं। बता दें कि विकास खिंची पूर्व में पंधाना तथा अनुपम सिंह छैगांवमाखन थाना प्रभारी रह चुकी हैं।
#खडव #म #पलस #इसपकटर #इधर #स #उधर #अनपमसह #क #अजक #परवण #आरय #क #पदमनगर #क #जमम #वकस #खच #क #नरमदनगर #भज #Khandwa #News
#खडव #म #पलस #इसपकटर #इधर #स #उधर #अनपमसह #क #अजक #परवण #आरय #क #पदमनगर #क #जमम #वकस #खच #क #नरमदनगर #भज #Khandwa #News
Source link