कुक्षी सिविल अस्पताल में 16 स्टाफ क्वार्टर की स्वीकृति के बाद निर्माण प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसका निरीक्षण पूर्व विधायक मुकाम सिंह किराड़ ने बीते दिनों किया था।
.
उन्होंने संबंध में असुविधा के बारे में उच्च अधिकारियों का अवगत कराया था।
जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर गुरुवार को धार सीएमएचओ ने फिलहाल निर्माण कार्य को स्थगित कराया है। बताया गया कि स्टाफ क्वार्टर एस के निर्माण के लिए अन्यत्र स्थान चयनित किया जाएगा।
सिविल हॉस्पिटल कुक्षी में 16 स्टाफ क्वार्टर निर्माण के लिए 4 करोड़ की राशि शासन द्वारा आवंटित की गई है।
स्टाफ क्वार्टर निर्माण के लिए खुदाई का कार्य प्रारंभ भी कर दिया गया था। जनता की मांग पर कुक्षी के पूर्व विधायक मुकाम सिंह किराड़े ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और बताया कि 16 क्वार्टर निर्माण के बाद लोगों को बड़ी असुविधा होगी। उन्होंने तत्काल सीएमएचओ धर्म को अवगत कराते हुए निर्माण स्थल को अनुपयुक्त बताया ।
आज धार सीएमएचओ डॉ राकेश शिंदे ने स्टाफ क्वार्टर निर्माण पर तत्काल रोक लगा दी है।
डॉ. शिंदे ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की मांग पर फिलहाल निर्माण कार्य पर रोक लगाई है। स्टाफ क्वार्टर निर्माण के लिए अन्यत्र स्थान चयनित किया जाएगा।
#सवल #असपतल #परसर #म #सटफ #कवरटर #नरमण #परकरय #पर #रक #परव #वधयक #न #अनपयकत #बतय #नय #सथन #तय #कय #जएग #kukshi #News
#सवल #असपतल #परसर #म #सटफ #कवरटर #नरमण #परकरय #पर #रक #परव #वधयक #न #अनपयकत #बतय #नय #सथन #तय #कय #जएग #kukshi #News
Source link