0

ISI के बड़े काम का एमपी पुलिस ने किया भंडाफोड़, 3 युवक गिरफ्तार | ISI recruitment module busted by MP Police

ISI से संपर्क और जिहाद की तैयारी

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया इनपुट मिला कि खजराना इलाके के तीन युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए आईएसआई से जुड़े हैं। इन युवकों पर जिहाद के लिए कश्मीर जाने की तैयारी करने का भी आरोप है। इंदौर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि शुरुआती जांच में ये युवक आईएसआई के भर्ती नेटवर्क में फंस गए थे। पुलिस को संदेह है कि इस नेटवर्क से जुड़े और भी संदिग्ध हो सकते हैं। संबंधित एजेंसियां उनकी गतिविधियों की भी जांच कर रही हैं।

यह भी पढ़ें

एमपी में 1 जनवरी से सरकारी दफ्तरों में होने वाला है ये बड़ा बदलाव

सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो और रील्स शेयर की जा रही थीं, जो धार्मिक भावनाओं को आहत कर सकती थीं। इन वीडियो के वायरल होने से क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका थी।

यह भी पढ़ें

‘राहुल गांधी नहीं हैं नेता प्रतिपक्ष बनने लायक’…जानें ऐसा क्यों बोले शिवराज सिंह चौहान

पुलिस की सख्त कार्रवाई

सूचना मिलने पर खजराना पुलिस ने तीनों युवकों को तुरंत हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि ये युवक पाकिस्तान के लिए काम करने और जिहाद में शामिल होने की योजना बना रहे थे। इनमें से दो युवक बालिग और एक नाबालिग है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और देश विरोधी गतिविधियों से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।

Source link
#ISI #क #बड़ #कम #क #एमप #पलस #न #कय #भडफड़ #यवक #गरफतर #ISI #recruitment #module #busted #Police
https://www.patrika.com/indore-news/isi-recruitment-module-busted-by-mp-police-19247338