शिवपुरी जिले की कोलारस थाना पुलिस ने वाहन में अन्य नंबर का इस्तेमाल कर पशु तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दूसरे ट्रक की नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को गुमराह किया। पुलिस जब्त किए गए ट्रक के मालिक की तलाश में भोपाल तक पहुंच
.
दरअसल, 30 अक्टूबर को कोलारस की लुकवासा पुलिस ने गौवंश से भरा एक ट्रक पकड़ा था, लेकिन गो तस्कर मौका पाकर फरार हो गए थे। पकड़े गए ट्रक पर MP04GA7232 नंबर प्लेट लगी हुई थी। ट्रक में क्रूर तरीके से भरे 20 गोवंश में से 17 की मौत हो गई थी। पुलिस ने ट्रक की नंबर प्लेट के आधार पर जांच शुरू की थी।
फर्जी नंबर प्लेट लगी थी
लुकवासा चौकी प्रभारी शिखा तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मामले में जब्त ट्रक नंबर MP04GA7232 के आधार पर जांच शुरू की थी। ट्रक नंबर के आधार पर पुलिस टीम आयशर ट्रक मालिक ओमप्रकाश को तलाशते हुए भोपाल पहुंची थी। यहां पुलिस को उसी नंबर का दूसरा ट्रक मालिक के पास ही खड़ा मिला। तस्करों ने उसके ट्रक नंबर का गलत इस्तेमाल किया था।
पुलिस ने जांच करते हुए ट्रक का असली नंबर MP13ZK1358 का पता लगाते हुए ट्रक मालिक सोनू नाथ पुत्र किशन नाथ निवासी कंबन जिला धार और उसके साथी जितेंद्र पिता अशोक प्रजापति निवासी मालवीय नगर इंदौर व मनोज पुत्र कन्हैया लाल मीणा निवासी पीतमपुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर में एमवी एक्ट जोड़कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
#दसर #टरक #क #नबर #पलट #लगकर #करत #थ #ग #तसकर #जबत #टरक #क #मलक #क #तलशत #भपल #पहच #थपलसद #मह #बद #पकड़ #गए #आरप #Shivpuri #News
#दसर #टरक #क #नबर #पलट #लगकर #करत #थ #ग #तसकर #जबत #टरक #क #मलक #क #तलशत #भपल #पहच #थपलसद #मह #बद #पकड़ #गए #आरप #Shivpuri #News
Source link