0

हनुमना में सरकारी खाद की कालाबाजारी का वीडियो वायरल: चोरी छिपे लोड की जा रही थी खाद, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया – Mauganj News

मऊगंज जिले में सरकारी खाद की कालाबाजारी का मामला प्रकाश में आया है। यहां किसानों को वितरित करने के लिए लाई गई खाद को चोरी छिपे ट्रैक्टर में लोड किया जा रहा था, तभी ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया।

.

दरअसल, खाद की कालाबाजारी का यह मामला हनुमना तहसील समिति लोढी का है, जहां चोरी छिपे खाद लोड करते ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया और पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया। वीडियो वायरल करते हुए ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि किसानों को खाद नहीं दी जा रही है। किसान खाद के लिए सेवा सहकारी समिति का चक्कर लगा रहे हैं। जहां समिति सेवक और समिति के कर्मचारी मौजूद नहीं है। इसके बाद भी प्राइवेट लोगों को समिति की चाबी देकर चोरी छिपे ट्रैक्टर में खाद लोड कराई जा रही है। ग्रामीणों ने वीडियो वायरल करते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

जांच में यदि गड़बड़ी मिली तो होगी कार्रवाई

खाद्य निरीक्षक हनुमना अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी वीडियो देखने को मिला है। लोढी समिति में ट्रैक्टर में कृषक खाद लोड कर रहे थे। प्रथम दृष्टया समिति प्रबंधक से बात की गई है। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि एक कृषक को 13 बोरी यूरिया का परमिट दिया गया है। और समिति से उनको खाद निकाल के देदी गई थी।

जिस समय वह अपने ट्रैक्टर में लोड कर रहे थे। उस समय कुछ ग्रामीणों ने आकर के ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया और कहा कि कालाबाजारी हो रही है। प्रथम दृष्टया ये तथ्य संज्ञान में आया है। विस्तृत जांच भी कराई जा रही है। ज्ञाच उपरांत अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmauganj%2Fnews%2Fvideo-of-black-marketing-of-government-fertilizer-in-hanumana-goes-viral-134153006.html
#हनमन #म #सरकर #खद #क #कलबजर #क #वडय #वयरल #चर #छप #लड #क #ज #रह #थ #खद #गरमण #न #टरकटर #क #पकड #लय #Mauganj #News