0

एमपी में जुआं खेलते पकड़ाया बीजेपी पार्षद, छुड़ाने के लिए अफसरों को आए फोन | MP NEWS BJP parshad caught gambling in MP officers received calls to rescue him

यह पूरा मामला बरसाना गार्डन बायपास रोड का है। पुलिस ने गुरुवार की देर रात 5 लोगों को जुआं खेलते हुए पकड़ा था। जिसमें भाजपा पार्षद पुष्पेंद्र कैलाश चंद्र पाटीदार खजराना निवासी, प्रदीप यशोदा नंद गुप्ता, दीपक गोकलदास मोहनवाने, भरत केदारमल अग्रवाल, धीरज प्रकाश जैन शामिल हैं। आरोपियों के पास से करीब 2 लाख 54 हजार रुपए जब्त किए गए हैं।

नेताओं ने अफसरों को लगाए फोन

बीजेपी पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार पर कार्रवाई नहीं करने पर बीजेपी के बड़े नेताओं ने रात में पुलिस अधिकारियों को कई फोन लगाए थे। अधिकारियों ने कार्रवाई करने करते हुए पुष्पेंद्र को आरोपी बनाया है। पुष्पेंद्र खजराना इलाके से वार्ड 40 का पार्षद है। हालांकि, कार्रवाई के बाद जमानत दे दी गई थी।

Source link
#एमप #म #जआ #खलत #पकडय #बजप #परषद #छडन #क #लए #अफसर #क #आए #फन #NEWS #BJP #parshad #caught #gambling #officers #received #calls #rescue
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-bjp-parshad-caught-gambling-in-mp-officers-received-calls-to-rescue-him-19248356