शाजापुर में इस बार खाद वितरण के लिए नई तकनीक अपनाई गई है। इसके तहत किसान NIC के माध्यम से शाजापुर का कोड लगाकर 181 पर उर्वरक संबंधी डिमांड भेज सकता हैं। उसके बाद किसान को खाद की उपलब्धता का मैसेज भेजकर खाद वितरण किया जा रहा है। किसानों को किस डेट पर
.
प्रशासन का दावा है कि इस बार जिले में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध कराया गया। कहीं भी किसानों को लाइन में नहीं लगना पड़ा। कृषि विस्तार अधिकारी डीआर मालवीय ने बताया कि साल 2024-25 में जिले में यूरिया का 35 हजार, डीएपी 12 हजार और एनपीके 18 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य था, जिसके तहत यूरिया का 28 हजार 507 मीट्रिक टन, डीएपी 10 हजार 34 और एनपीके 12 हजार 600 मेट्रिक टन का वितरण हो चुका है।
जिले में अभी तक यूरिया 35 हजार 967 मीट्रिक टन, डीएपी 11 हजार 185 और एनपीके 13 हजार 689 मीट्रिक टन प्राप्त हो चुका है।
#शजपर #म #इस #बर #कड #लगकर #भज #रह #खद #कसन #क #कर #रह #मसज #कब #और #कतन #मलग #shajapur #News
#शजपर #म #इस #बर #कड #लगकर #भज #रह #खद #कसन #क #कर #रह #मसज #कब #और #कतन #मलग #shajapur #News
Source link