लोकायुक्त रीवा ने नगर पालिका मैहर के सीएमओ लालजी ताम्रकार को ठेकेदार से 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। ठेकेदार ने शिकायत की थी कि सीएमओ ने बिल पास करने के लिए 30,000 रुपये की मांग की थी, जिसमें 10,000 रुपये पहले ही दिए गए थे। सीएमओ पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Fri, 20 Dec 2024 03:59:18 PM (IST)
Updated Date: Fri, 20 Dec 2024 03:59:18 PM (IST)
HighLights
- सीएमओ लालजी ताम्रकार को रिश्वत लेते पकड़ा
- ठेकेदार ने 20,000 की रिश्वत की शिकायत की
- रीवा लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा, केस दर्ज
नईदुनिया प्रतिनिधि, सतना: नगर पालिका मैहर में विभिन्न कार्यों का बिल पास करने की आवाज में ठेकेदार से 20, 000 की रिश्वत लेते हुए नगर पालिका मैहर के सीएमओ लालजी ताम्रकार को रीवा लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया है। लोकायुक्त ने उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है और उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है।
ठेकेदार से मांगे थे पैसे
ये कार्रवाई सीएमओ के निज निवास मैहर में की गई है। लोकायुक्त कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह सीएमओ लालजी ताम्रकार के निज निवास पर ठेकेदार शिवेंद्र सिंह निवासी उचेहरा जिला सतना के उपस्थिति में उक्त कार्रवाई की गई है। ठेकेदार शिवेंद्र सिंह नेगेट दोनों लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।
तीस हजार रुपए रिश्वत की मांग
नगर पालिका मैहर के सीएमओ लालजी ताम्रकार द्वारा उनके द्वारा किए गए काम का बिल पास करने के लिए तीस हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। उक्त मामले में ठेकेदार द्वारा पूर्व में 10000 उन्हें दिए जा चुके हैं। शिकायत की जांच करने पर पता चला कि अभी भी लालजी टपका द्वारा 20000 रुपए की रिश्वत की मां की जा रही है।
जमानत पर किया रिहा
शुक्रवार को लोकायुक्त टीम ने 16 सदस्य टीम के साथ उक्त कार्रवाई करते हुए लालजी ताम्रकार को रंगे हाथ पकड़ लिया, उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। लोकायुक्त में मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fsatna-cmo-caught-taking-bribe-of-rs-20-thousand-in-lieu-of-payment-of-bills-in-maihar-lokayukta-team-registered-case-8373055
#महर #म #बल #क #भगतन #क #एवज #म #हजर #रपए #क #रशवत #लत #CMO #पकडए #लकयकत #टम #न #दरज #कय #कस