देश में आनलाइन लैंडिंग प्लेटफार्म की संख्या तेजी से बढ़ी है। इससे बैंक से लोन लेना आसान हो गया है। आसानी से कर्ज मिलने की वजह से लोग अपने जीवन में वित्तीय प्रबंधन कर रहे हैं।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Mon, 16 Dec 2024 07:13:52 PM (IST)
Updated Date: Mon, 16 Dec 2024 07:24:19 PM (IST)
HighLights
- आप किसी बैंक लोन को उसकी तय अवधि से पहले चुका सकते हैं।
- पार्ट पेमेंट के मामले में लोन की बकाया रकम का हिस्सा चुकाते हैं।
- मार्गेज लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम से आपके परिवार का बोझ घटेगा।
गुरूग्राम, 16 दिसम्बर, 2024: बेसिक होम लोन पिछले वर्ष की तुलना में 2.5 गुना बढ़ोतरी दर्ज कर वित्तीय वर्ष 2025 में रु 15 हज़ार करोड़ के वितरण के करीब पहुंच गया है। दिल्ली और मुंबई में आयोजित कंपनी के मुख्य कार्यक्रम हडल के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए सह-संस्थापक एवं सीईओ अतुल मोंगा ने इस उपलब्धि के बारे में बताया।
साथ ही ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए बेसिक की प्रतिबद्धता तथा सभी के लिए घर खरीदने के सपने को साकार करने के दृष्टिकोण की पुष्टि की। ‘वित्तीय वर्ष 2024 हमारे लिए बेहतरीन साल रहा, इस अवधि में हमारा सालाना वितरण लगभग दोगुना हो गया है। हम भारत के युवाओं को मॉर्गेज़ अडवाइज़र बनने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।’’
कंपनी का रेफरल एजेंट नेटवर्क इसकी सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देता है- जो दिसम्बर 2023 में 10,000 सेआंकड़े से बढ़कर दिसम्बर 2024 में 15000 को पार कर गया है।
कंपनी ने अपने सालाना कार्यक्रम हडल के साथ इन एजेंट्स का जश्न मनाया, जो बेसिक होम लोन को कस्टमर रेफर करते हैं और एक साथ मिलकर ‘बेसिक ब्रिगेड’ नेटवर्क बनाते हैं।
बेसिक ब्रिगेड नेटवर्क इन्फ्लुएंसर्स का समूह है, जिसमें प्रॉपर्टी डीलर, चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट, फाइनैंशियल अडवाइज़र, गृहिणियां आदि शामिल हैं, जो होम लोन के भावी उपभोक्ताओं को बेसिक होम लोन के साथ जोड़ते हैं। बेसिक की टीम सभी ज़रूरी सेवाओं के साथ वितरण प्रक्रिया में सहयोग देती है।
हडल के दौरान बेसिक ने अपने अडवाइज़र्स की उपलब्धियों का जश्न मनाया, दिसम्बर 2023 से जनवरी-फरवरी 2024 के दौरान टॉप परफोर्मर्स को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कई फाइनैंशियल संस्थानों जैसे टाटा हाउसिंग, सम्मान कैपिटल, डीएमआई एचएफसी, आईआईएफएल होम लोन, इज़ी होम फाइनैंस और क्लिक्स कैपिटल से वरिष्ठ बैंक अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कंपनी ने अपने ब्रिगेड नेटवर्क के लिए ‘महा मॉर्गेज मंथ्स कॉन्टेस्ट’ के 2025 संस्करण का भी लॉन्च किया। यह पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए दिया जाता है जैसे एक एजेंट के द्वारा अधिकतम
रेफरल्स, बिज़नेस कन्वर्जन और लैंथ ऑफ सर्विस आदि। बेसिक के कार्यबल में अब 15000 से अधिक एजेंट, 600 कर्मचारी, 200 बिल्डर्स और साझेदार शामिल हैं। कंपनी आधुनिक टूल्स, परफोर्मेन्स इन्सेन्टिव एवं विकास क अवसरों के साथ अपने एजेंट्स को सशक्त बनाती है।
बेसिक ने अगले 12 महीनों में इस नेटवर्क को 50,000 एजेंन्ट्स तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इससे नए ग्रेजुएट्स और प्रोफेशनल्स को रोज़गार के अवसर मिलेंगे। ‘हमारे साझेदार ही हमारी सफलता के आधार हैं।’ मोंगा ने कहा। ‘‘हडल 2024 मॉर्गेज उद्योग में इनोवेशन और समावेशन के लिए हमारे समर्पण की पुष्टि करता है और उन लोगों को सम्मानित करता है, जिन्होंने इस दृष्टिकोण को साकार करने में योगदान दिया है।
बेसिक होम लोन ‘सभी के लिए आवास’ के भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए प्रयासरत है। 2020 में स्थापित कंपनी मॉर्गेज के लिए भारत का सबसे बड़ा ऑनलाईन ब्रोकरेज बनाती है तथा टियर-2 एवं टियर-3 शहरों में निम्न एवं मध्यम आय वर्ग के परिवारों के लिए होम लोन को आसान बनाती है। आज बेसिक के नेटवर्क में 650 ज़िलों में 15000 से अधिक एजेंट्स और 95 से अधिक फाइनैंशियल पार्टनर्स शामिल हैं।
कंपनी हर माह 1 बिलियन डॉलर से अधिक के लोन ऐप्लीकेशन प्रोसेस करती हैं बेसिक होम लोन को जाने-माने निवेशकों जैसे स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर आशीष कचोलिया, बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट, सीई-वेंचर्स, निखिल कामथ गृहास, पिकस कैपिटल, वेंचर कैटेलिस्ट, 9 यूनिकॉर्न्स, अर्ल्सफील्ड कैपिटल, गुड कैपिटल, डेक्सटर एंजल्स, आईआईएम इंदौर एल्युमनाई एंजल फंड, कॉम्सक्रेडिबल वेंचर फंड आदि का समर्थन प्राप्त है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-home-loan-if-you-are-preparing-for-a-bank-loan-then-keep-these-things-in-mind-first-8372687
#Home #loan #आतमनरभर #भरत #क #लए #हम #लन #क #दश #म #ह #रह #य #परयस