0

कौन है 19 साल का धाकड़ खिलाड़ी, जिसे आखिरी 2 टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम में मिली एंट्री – India TV Hindi

Image Source : GETTY
सैम कोंस्टास

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक 3 टेस्ट खेले जा चुके हैं। अब चौथे टेस्ट मैच का 26 दिसंबर से आगाज होगा। ये मुकाबला बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा जो मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी MCG में खेला जाएगा। फिलहाल 5 मैचों की ये टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में दोनों टीमों की नजरें मेलबर्न में बढ़त हासिल करने पर होंगी। मेलबर्न टेस्ट के बाद सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा। इन दोनों टेस्ट मैचों के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले तीन टेस्ट में ओपनिंग करने वाले सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पहले 3 टेस्ट में नाथन मैकस्वीनी ने बल्ले से बेहद खराब प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।  पर्थ में पहले टेस्ट में डेब्यू करने वाले 25 वर्ष के मैकस्वीनी एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके और 6 पारियों में 10, 0, 39, नाबाद 10, 9 और चार स्कोर किया।

कोंस्टास रचेंगे इतिहास?

अब मैकस्वीनी की जगह युवा सैम कोंस्टास को भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। 19 साल के कोंस्टास पिछले 70 साल में ऑस्ट्रेलिया के लिये डेब्यू करने वाले सबसे युवा टेस्ट बल्लेबाज होंगे। पहले तीन टेस्ट में  मैकस्वीनी के खराब प्रदर्शन के बाद कोंस्टास को टीम में जगह दी गई है। 2 अक्टूबर को अपना 19वां जन्मदिन मनाने वाले कोंस्टास अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिये चुने जाते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस के बाद डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी होंगे।

कमिंस ने 2011 में जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया तब वह 18 साल 193 दिन के थे। कोंस्टास इसके साथ ही इयान क्रेग के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिये टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन जाएंगे। क्रेग ने 1953 में एमसीजी पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला तब वह 17 वर्ष 239 दिन के थे। कोंस्टास ने न्यू साउथवेल्स के लिये शेफील्ड शील्ड के दो मैचों में शतक जड़े थे। भारत ए के खिलाफ एमसीजी पर मैच में उन्होंने नाबाद 73 रनों की पारी खेली थी जबकि कैनबरा में भारत के खिलाफ प्राइम मिनिस्टर इलेवन के लिये गुलाबी गेंद के मैच में 107 रन की पारी खेली थी।

चौथे और पांचवें टेस्ट के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबोट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Latest Cricket News



Source link
#कन #ह #सल #क #धकड #खलड #जस #आखर #टसट #क #लए #ऑसटरलयन #टम #म #मल #एटर #India #Hindi
[source_link