संसद भवन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों से धक्का-मुक्की के आरोपों को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने शुक्रवार को हनुमान चौराहे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला फूंका। इस दौरान युवा मोर्चा ने कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
.
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में हनुमान चौराहे पर एकत्रित हुए और राहुल गांधी के पुतले को आग के हवाले किया। इस दौरान “राहुल गांधी होश में आओ” और “कांग्रेस की गुंडागर्दी बंद करो” जैसे नारे लगाए। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि संसद जैसे संवैधानिक मंच पर राहुल गांधी ने भाजपा सांसदों से धक्का-मुक्की कर न केवल सदन की मर्यादा भंग की, बल्कि असंवैधानिक आचरण का प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान भाजपाइयों ने कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी भी की।
राहुल गांधी पर गंभीर आरोप युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि राहुल गांधी की इस “अमर्यादित” हरकत से यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस नीतिगत चर्चा में विश्वास नहीं रखती। वे शांति और संवाद के बजाय हिंसा और धक्का-मुक्की का सहारा लेते हैं। भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि संसद जैसे पवित्र स्थान में ऐसी हरकतों से देश और लोकतंत्र की छवि खराब होती है।
![भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि संसद जैसे संवैधानिक मंच पर असंवैधानिक आचरण का प्रदर्शन किया है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/20/1002423792_1734710945.png)
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि संसद जैसे संवैधानिक मंच पर असंवैधानिक आचरण का प्रदर्शन किया है।
गरिमापूर्ण राजनीति करने की अपील भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। कांग्रेस अक्सर विवाद खड़े करके संसद की कार्रवाई बाधित करती है और जब उनकी गलतियां उजागर होती हैं, तो वे गैर-संसदीय व्यवहार पर उतर आते हैं। प्रदर्शन के दौरान यह कहा गया कि राहुल गांधी का व्यवहार उनकी असहिष्णुता और अराजक सोच का परिचय देता है।
बीजेपी युवा मोर्चा ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस और राहुल गांधी को उनकी “गलत मानसिकता” के प्रति चेताने के लिए है। उन्होंने कांग्रेस से शांतिपूर्ण और गरिमापूर्ण राजनीति करने की अपील की। इसके साथ ही, भाजपा नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर ऐसी घटनाएं दोबारा होती हैं, तो इससे भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
#ससद #म #धककमकक #क #खलफ #भजप #क #परदरशन #नत #परतपकष #रहल #गध #क #पतल #फक #कह #असवधनक #आचरण #क #हआ #Morena #News
#ससद #म #धककमकक #क #खलफ #भजप #क #परदरशन #नत #परतपकष #रहल #गध #क #पतल #फक #कह #असवधनक #आचरण #क #हआ #Morena #News
Source link