लाड़ली बहना योजना का विस्तार 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए नहीं किया जाएगा। योजना 21 से 60 वर्ष तक की महिलाओं के लिए है और अब तक एक करोड़ 28 लाख महिलाओं को लाभ मिल चुका है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Fri, 20 Dec 2024 10:12:02 PM (IST)
Updated Date: Fri, 20 Dec 2024 10:12:02 PM (IST)
HighLights
- लाड़ली बहना योजना का विस्तार की योजना नहीं
- योजना में 21 से 60 वर्ष तक की महिलाएं पात्र
- 1.28 करोड़ महिलाओं को मिल चुका है लाभ
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया . भोपाल। लाड़ली बहना योजना का सरकार विस्तार नहीं करेगी। 60 वर्ष से अधिक की महिलाओं को इसमें शामिल करने का कोई विचार नहीं है। योजना 21 से 60 वर्ष तक की महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
इसमें एक करोड़ 28 लाख हितग्राही हैं और इन्हें जून 2023 से दिसंबर 2024 तक 29 हजार 218 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। यह जानकारी भाजपा विधायक डा.चिंतामणि मालवीय के ध्यानाकर्षण के लिखित उत्तर में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने दी।
60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को शामिल करने का तर्क
डा. मालवीय ने 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को योजना में शामिल करने की बात उठाई। उन्होंने ध्यानाकर्षण में कहा कि 60 वर्ष या उससे अधिक आयु की माताओं तथा वरिष्ठ नागरिकों को राहत राशि की अधिक आवश्यकता होती है, इसलिए योजना का विस्तार किया जाना चाहिए।
21 वर्ष से 60 वर्ष की महिलाएं शामिल
इसके उत्तर में विभागीय मंत्री ने बताया कि योजना में 21 वर्ष से 60 वर्ष की आयु पूरी होने तक महिलाएं शामिल हैं। पहले आयु 23 वर्ष थी, जिसे घटकार 21 वर्ष किया गया। ट्रैक्टर रखने वाले परिवार की विवाहित महिलाओं को भी पात्रता दी गई। जुलाई से अगस्त 2023 में छह लाख 339 नए हितग्राही जोड़े गए।
जनवरी से दिसंबर 2024 तक 19,221 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। व्यापक विचार-विमर्श के बाद पात्रता आयु 21 से 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक की महिलाओं को ही लक्षित हितग्राही बनाया है।
60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए कई योजनाएं
राज्य और केंद्र सरकार 60 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला एवं वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही हैं। इसलिए लाड़ली बहना योजना का 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए विस्तार करने पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-mp-government-not-expand-ladli-behna-yojana-women-above-60-years-of-age-remain-deprived-8373139
#Ladli #Behna #Yojana #लडल #बहन #यजन #क #वसतर #नह #करग #सरकर #स #अधक #उमर #क #महलए #रहग #वचत